मस्त-मस्त लुक और डिजाइन में Yezdi की बाइक्स कर रही युवाओं के दिलों पर राज! आप भी कोई Bike खरीदने से पहले यहां जरुर डालें नजर  – Times Bull

Yezdi Adventure


नई दिल्ली: एक समय था जब मार्केट में रॉयल इनफील्ड जैसी कंपनियों की बाइकें काफी पसंद की जाती हैं। फिर धीरे-धीरे ऐसे कई और कंपनियों ने एंट्री की है जिससे मार्केट में बाइक शेयर बटता चला जा रहा है ।जिसमें से अब Yezdi कंपनी की बाइकें के युवाओं को काफी पसंद आ रही है। इसके पीछे की वजह कंपनी की बाइक में काफी आकर्षक लुक और डिजाइन में होती हैं। जो ऑफरोड करने में काफी आसानी होती है।

दरअसल आपको बता दें कि पिछले कुछ सालों में बाइक सेगमेंट में ऑफरोड बाइकों की भारी मांग हो गई है, जिसे अन्य कंपनियों ने युवाओं के पंसद वाली बाइक को लॉन्च किया है। जिसमें से Yezdi कंपनी भी एक खास बाइक मेकर कंपनी है। कंपनी के पोर्टफोलियों में ऐसे कई बाइक्स हैं, जो लोगों कि पहली पंसद है।

Yezdi कंपनी ने Yezdi Adventure बाइक और Yezdi Scrambler  दोनों बाइक्स में पॉवरफुल इंजन दिया है। इस इंजन की खासियत यह है कि इसका माइलेज काफी है। वही इन दोनों बाइक की लुक और डिजाइन  बहुत डैशिंग है। दोनों बाइक्स कई कलर ऑप्शन्स में हैं।

मार्केट में यूं ही नहीं Yezdi की बाइकें तेजी से पॉपूलर हो रही है। Yezdi के पोर्टलियों में से यहां पर आप Yezdi Adventure बाइक और Yezdi Scrambler के बारे में जान सकते हैं।

ये हैं Yezdi Adventure बाइक की खासियतें और कीमतें

Yezdi कंपनी ने Yezdi Adventure बाइक   में लिक्विड-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड DOHC तकनीक का इस्तेमाल किया है। इसका इंजन 334 सीसी का है।   Yezdi Adventure बाइक  में कंपनी ने जो इंजन दिया है वह 29.7 बीएचपी का अधिकतम पावर और 29.9 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। वही कीमत की बात करें तो, Yezdi Adventure बाइक के व्हाइट आउट कलर वैरिएंट की कीमत 2.15 लाख रुपये तय की है।

ये हैं Yezdi Scrambler बाइक की खासियतें

वहीं Yezdi  कंपनी ने इसमें भी लिक्विड-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड DOHC तकनीक का इस्तेमाल किया है। वही   Yezdi Scrambler बाइक के इंजन की क्षमता 28.7 बीएचपी का मैक्सिमम पावर और 28.2 एनएम का पीक टार्क जनरेट करता है। Yezdi कंपनी इन दोनों बाइक्स के इंजन के साथ 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दे रही है। कंपनी इस मॉडल वाली बाइक की कीमत Yezdi Scrambler बोल्ड ब्लैक कलर वेरिएंट की कीमत 2.10 लाख रुपये रखी है।



Source link