क्या एक स्टैंड-अप कॉमेडियन यूक्रेन और दुनिया को तीसरे विश्व युद्ध से बचा पायेगा?


नई दिल्ली. आपको सुनने में थोड़ा- सा अटपटा ज़रूर लग रहा होगा और हो सकता है की आपको ये लगे की हम आपके साथ कोई मज़ाक कर रहे हैं. हम बात कर रहे हैं रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे मतभेद की. अब आप सोच रहे होंगे कि यह तो ठीक है, लेकिन इसमें स्टैंड-अप कॉमेडियन कहां से आ गया और ये स्टैंड-अप कॉमेडियन आख़िर हैं कौन? तो हम आपको बता दें कि इस पुरे घटनाक्रम में स्टैंड-अप कॉमेडियन कोई और नहीं, बल्कि यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की हैं.

जी हां, आज यूक्रेन की कमान जिस व्यक्ति के हाथ में है वह राजनीती में आने पहले एक स्टैंड-अप कॉमेडियन रह चुके है।जेलेंस्की के पास टीवी शो में निभाई गई भूमिका के अलावा राजनीति का कोई अनुभव नहीं है। हालांकि चुनाव प्रचार के दौरान उन्होंने कई शानदार भाषण दिए थे. कैसे एक कॉमेडियन बना देश का राष्ट्रपति , क्या है आज देश की स्थिति यह हम आपको अपने लेख के माध्यम से समझाने का प्रयास करेंगे.

कौन है वलोडिमिर जेलेंस्की ?
वलोडिमिर जेलेंस्की का जन्म 25 जनवरी, 1978 को यूक्रेन के क्रिवी रिह में हुआ. उनके पिता, ऑलेक्ज़ेंडर ज़ेलेंस्की, एक प्रोफेसर थे जो क्रिवी रिह इंस्टीट्यूट ऑफ इकोनॉमिक्स में साइबरनेटिक्स और कंप्यूटिंग हार्डवेयर के एक विभाग के प्रमुख थे, उनकी मां रिम्मा जेलेंस्की एक इंजीनियर के रूप में काम करती थीं. ज़ेलेंस्की ने क्रिवी रिह इंस्टीट्यूट ऑफ इकोनॉमिक्स से कानून की डिग्री हासिल की है. 6 सितंबर 2003 को उन्होंने ओलीना ज़ेलेंस्का से शादी की जिनसे उनकी मुलाकात क्रिवी रिह नेशनल यूनिवर्सिटी में सिविल इंजीनियरिंग के दौरान हुई थी. दोनों ने लगभग 8 साल डेट किया. जेलेंस्की Law की पढ़ाई के साथ कॉमिडी शो में भी भाग लेते थे.

एंटरटेनमेंट जगत में कैसे हुई थी जेलेंस्की की एंट्री
17 साल की उम्र में जेलेंस्की एक स्थानीय के.वी.एन. (एक कॉमेडी प्रतियोगिता) टीम में शामिल हो गए और जल्द ही यूनाइटेड यूक्रेनी टीम “ज़ापोरिज़िया-क्रिवी रिह-ट्रांजिट” में शामिल होने के लिए उन्हें आमंत्रित किया गया, जिसने के.वी.एन. के मेजर लीग में प्रदर्शन किया और अंततः 1997 में जीत हासिल की. साल 2008 में उन्होंने फीचर फिल्म “लव इन द बिग सिटी” और इसके सीक्वल “लव इन द बिग सिटी 2” में अभिनय किया. 2011 में “our Time” जैसी अनेक फिल्मों में अभिनय किया.

एक एंटरटेनर से राष्ट्रपति बनने का सफर
“Servant of the People” जेलेंस्की के जीवन का ऐसा टीवी शो जिसने उनकी ज़िंदगी बदल कर रख दी. साल 2015 से 2019 तक चला यह टीवी शो यूक्रेन के लोगो में बेहद लोकप्रिय हुआ. इस टीवी टीवी शो में जेलेंस्की ने राष्ट्रपति की भूमिका निभाई थी. शो में जेलेंस्की एक ऐसे टीचर की भूमिका में थे जो भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाता है. उस टीचर का भ्रष्टाचार के विरोध में दिया गया भाषण वायरल हो जाता है. कुछ समय बाद उसे देश का राष्ट्रपति चुन लिया जाता है. इस शो की लोकप्रियता लोगो में इतनी ज़्यादा बढ़ी कि इसके अभिनेता को देश की राजनीती में ला कर खड़ा कर दिया.

जैसा की आपने अनिल कपूर की फिल्म नायक में देखा था. इसी नाटक के नाम पर आगे उन्होंने आगे चल कर अपनी नयी पार्टी का नाम रखा “Servant of the People”. जेलेंस्की के पास टीवी शो में निभाई गई भूमिका के अलावा राजनीति का कोई अनुभव नहीं था. हालांकि चुनाव प्रचार के दौरान उन्होंने कई शानदार भाषण दिए थे. इन भाषणों से यूक्रेन की जनता काफी प्रभावित हुई जिसका नतीजा यह देखने को मिला की जेलेंस्की ने भारी बहुमत से जीत हासिल की.

पुतिन और जेलेंस्की में किसका पलड़ा भारी
यूक्रेन और रूस के बीच चली इस लड़ाई में जहाँ एक तरफ स्टैंड-अप कॉमेडियन वलोडिमिर जेलेंस्की है जिनके पास राजनीती का कोई लम्बा अनुभव नहीं है तो वहीँ दूसरी तरफ व्लादिमीर पुतिन है जो बेलारूस के प्रधानमंत्री Alexander Lukashenko के बाद दुनिया के दूसरे सबसे लम्बे समय राज करने वाले प्रधानमंत्री है। पुतिन राजनेता होने के साथ साथ एक इंटेलिजेंस अफसर भी रह चुके है।जहाँ एक तरफ रूस हर दिन अपनी युद्ध अभ्यास की तस्वीरें साझा कर के अपना शक्ति प्रदर्शन कर रहा है तो वही दूसरी तरह यूक्रेन भी घुटने टेकने को तैयार नहीं है और उसने साफ़ कर दिया है की वह रूस से डरता नहीं है.

अफगानिस्तान की मदद के लिए भारत ने बढ़ाए हाथ, पाकिस्तान के रास्ते भेजा 2500 मीट्रिक टन गेहूं

रूस ने यूक्रेन के बॉर्डर के पास बड़ी संख्या में सैनिक तैनात कर दिए है , सेना को हर ज़रूरत की चीज़ मुहैया करवाई जा रही है. रूस की सरकार द्वारा कुछ दिन पहले एक ब्यान जारी किया गया जिसमे उन्होंने सेना को बॉर्डर से हटाने की बात कही लेकिन अमेरिका के द्वारा इस ब्यान को गलत बताते हुए यह कहा गया कि रूस ने बॉर्डर से सेना हटाने की जगह अपने सैनिकों की संख्या में इज़ाफ़ा किया है. अमेरिका ने तो यहाँ तक कह दिया है की रूस आने वाले कुछ दिनों में यूक्रेन पर हमला करने वाला है.

इस समय दोनों देशों के बीच में स्थिति बहुत ही नाज़ुक बनी हुई है. अभी फिलहाल बयानों का दौर जारी है. दोनों देशो के बीच का यह तनाव फिलहाल थमता नज़र नहीं आ रहा है, अमेरिका भी इसमें काफी अहम भूमिका में नज़र आ रहा है. काफी देशों ने अपने नागरिकों को वापिस आने के आदेश जारी कर दिए है. वहीं भारत ने भी अपने नागरिकों को वापिस देश लौटने को कह दिया है. इन सब स्थितियों से तो जंग की तैयारी साफ़ तौर पर नज़र आ रही है. अगर जंग होती है तो यह दूसरे विश्वयुद्ध से ज़्यादा भयानक होगी जिसका खामियाज़ा सारी दुनिया को भुगतना पड़ सकता है.

Tags: Russia, Ukraine



Source link