‘ये आधुनिक कलाकार कौन है भई?’, सड़क के बीचों-बीच लगा दिए दर्जनों खंभे, सोशल मीडिया पर Video वायरल


 'कलाकार' पाकिस्तान से नीचे-नीचे!

‘कलाकार’
पाकिस्तान
से
नीचे-नीचे!

दुनियाभर
में
पाकिस्तानी
आतंकियों
को
पनाह
देने
के
लिए
जाना
जाता
है,
लेकिन
यहां
कम
दिमाग
वालों
की
भी
कमी
नहीं
है।
क्योंकि
हाल
ही
में
वहां
के
एक
स्थानीय
नागरिक
ने
देश
की
एक
ऐसी
सड़क
की
खतरनाक
स्थिति
का
खुलासा
किया
है,
जिस
पर
अपना
वाहन
लेकर
निकलना
मौत
को
न्योता
देने
जैसा
है।
ट्विटर
पर
वायरल
हुई
वीडियो
में
दिखाया
गया
है
कि
कैसा
पाकिस्तानी
सड़क
के
बीच
में
बिजली
के
पोल
लगाए
गए
हैं,
जिससे
साफ
पता
लगता
है
कि
उनको
गाड़ने
से
पहले
लगाने
वाले
ने
कोई
दिमाग
नहीं
लगाया।

सड़क के बीचों-बीच लगाए बिजली के पोल

सड़क
के
बीचों-बीच
लगाए
बिजली
के
पोल

वीडियो
को
गाड़ी
के
अंदर
से
शूट
किया
गया
है,
जिसमें
चालक
बता
रहा
है
कि
ये
खंभे
गाड़ियों
के
लिए
खतरनाक
हैं।
वीडियो
में
ये
कहते
हुए
सुना
जा
सकता
है
कि
अभी
तो
उजाला
है,
लेकिन
जब
कोहरा
होगा
तो
यहां
से
गुजरना
खतरे
से
खाली
नहीं
है।
वीडियो
में
एक
के
बाद
कई
खंभे
सड़के
बीचों
बीच
हैं।
जिससे
ड्राइवर
अपने
गाड़ी
उनसे
बचाकर
निकालने
की
कोशिश
कर
रहा
है।

पाकिस्तानी सड़क का वीडियो हुआ वायरल

पाकिस्तानी
सड़क
का
वीडियो
हुआ
वायरल

इतना
ही
नहीं
वीडियो
में
शख्स
उस
जगह
को
भी
दिखाता
है,
जहां
हाल
ही
में
एक
वाहन
का
एक्सीडेंट
भी
हुआ
था।
ट्विटर
यूजर
शमा
जुनेजो
ने
वीडियो
शेयर
करते
हुए
उर्दू
में
पूछा,
‘ये
खंभे
उस्मान
बुजदार
या
चौधरी
परवेज
इलाही
के
शासनकाल
में
बनाए
गए
थे?’

लोगों ने जमकर सरकार को घेरा

लोगों
ने
जमकर
सरकार
को
घेरा

इस
वीडियो
को
1
लाख
28
हजार
से
ज्यादा
बार
देखा
जा
चुका
है।
यूजर्स
ने
खंभों
को
ठीक
करने
की
मांग
उठाते
हुए
अपना
गुस्सा
जाहिर
किया।
इसके
अलावा
कुछ
यूजर्स
ने
पंजाब
सरकार
और
पाकिस्तान
के
प्रधानमंत्री
को
भी
टैग
किया
है।



Source link