रात में आमतौर पर लोग घोड़े बेचकर सोते हैं इसलिए उन्हें अपने आसपास घट रही घटनाओं का पता ही नहीं चलता. पर नींद तब टूटती है जब उस घटना से एहसास बेहद विचित्र हो जाता है. हाल ही में इंग्लैंड की एक महिला (England woman spot snake in bed) के साथ भी ऐसा ही अनुभव हुआ जब एक रात अचानक सोते-सोते उसकी नींद खुली और उसने बिस्तर (Snake on bed) पर हिलती किसी चीज को देखा.
डेली स्टार न्यूज वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार नॉर्थैंट्स के वेलिंगबरो (Wellingborough, Northants) में एक 23 साल की महिला के साथ खौफनाक घटना घटी. ताशा लेन (Tasha Lane) अपने 25 साल के बॉयफ्रेंड रेकी पेरिलोन (Reece Parillon) और उनके कुत्ते के साथ 22 अक्टूबर की रात सो रही थीं. भोर में 4:15 बजे उनकी नींद अचानक खुल गई. उन्हें ऐसा लगा जैसे उनके बिस्तर (Woman spot snake bed while sleeping) पर कोई चीज हिल रही है.

बिस्तर पर कॉर्न स्नेक दिखा था जो जहरीले नहीं होते हैं. (फोटो: Natasha Lane/SWNS via Daily Star)
बिस्तर पर सांप देखकर उड़े होश
पहले तो ताशा को लगा कि पालतू कुत्ता उन्हें परेशान कर रहा है. वो नींद से जागीं और मोबाइट का टॉर्च जलाकर चादर के अंदर देखने लगीं. अचानक उन्हें दो आंखें चमकती हुई दिखाई दीं, जो सांप की थीं! ताशा के रोंगटे खड़े हो गए. वो बिस्तर से कूदकर निकलीं और लाइट जलाकर चीखने लगीं. तुरंत उन्होंने घर के दूसरे सदस्यों को बुलाया. बॉयफ्रेंड की मां कमरे में आईं तो देखा कि एक नारंगी रंग का सांप बिस्तर पर बैठा हुआ है. तब उन्होंने बताया कि वो सांप पड़ोस के एक घर का पालतू है जो पिछले कुछ महीनों से गायब था.
कॉर्न स्नेक नहीं होता जहरीला
ताशा ने कहा कि उन्होंने जैसे ही सांप को देखा, उनके पसीने छूटने लगा और वो चिल्लाने लगीं. जब उनका बॉयफ्रेंड उठा और उसने सांप को देखा तो वो भी डरकर बिस्तर से कूद पड़ा. सांप चादर के अंदर ही था ऐसे में दोनों की ही डर के मारे हालत खराब हो गई. रेकी ने कहा कि वो कभी सांपों से डरते नहीं थे पर ऐसी स्थिति में सांप को देखकर जीव उनके लिए सबसे डरावना बन चुका है. युवक की मां ने हिम्मत दिखाकर सांप को वहां से हटाया. सांप बिस्तर की तीन चौथाई लंबाई का था. वो एक कॉर्न स्नेक था. ये सांप जहरीले नहीं होते हैं इसलिए लोग इन्हें अक्सर पाल लेते हैं. ये सबसे ज्यादा फ्रेंडली स्नेक माने जाते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Ajab Gajab news, Trending news, Weird news
FIRST PUBLISHED : November 07, 2022, 10:19 IST