क्या होता है ई-रूपी डिजिटल वाउचर ? जानिए कैसे करता है काम


What is e-RUPI Voucher: रिजर्व बैंक ऑफ डंडिया  (Reserve Bank of India) ने गुरुवार यानी 10 फरवरी को ई-रूपी प्रीपेड वाउचर (e-Rupi Voucher) लिमिट को बढ़ाने का ऐलान कर दिया. अब इसकी सीमा को बढ़ाकर 1 लाख रुपये तक कर दिया गया है. पहले इसे केवल 10,000 रुपये की लिमिट तक ही आप इस्तेमाल कर सकते थे. आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि पहले कई तरह की सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों को सुविधा देने के लिए ई-रूपी वाउचर की शुरुआत की थी. पहले इसकी सीमा 10,000 रुपये थी जिसे बाद में बढ़ाकर 1 लाख रुपये कर दिया गया है.

ई-रूपी डिजिटल वाउचर क्या है?
केंद्र की मोदी सरकार (Modi Government) देश में एक डिजिटल इकोनॉमी (Digital Economy) को खड़ा करने की कोशिश कर रही है. डिजिटल इकोनॉमी को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने पिछले साल ई-रूपी डिजिटल वाउचर (e-RUPI Digital Voucher) का प्रोजेक्ट शुरू किया था. यह एक डिजिटल पेमेंट का तरीका है. सरकार इस तरीके का इस्तेमाल अपने वेलफेयर स्कीम (Government Welfare Schemes) के लिए प्रयोग कर रही है. इस माध्यम से लाभार्थियों को जल्दी, कैशलेस और कॉन्टैक्टलेस तरीके से पैसे मिलेंगे. इसके साथ ही इसमें किसी मिडिलमैन की जरूरत नहीं होगी. ऐसे में भ्रष्टाचार की संभावना भी कम होगी.

ई-रूपी डिजिटल वाउचर को नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने तैयार किया है. इस के साथ ही डिपार्टमेंट ऑफ फाइनेंशियल सर्विसेज और सरकार के कुछ और मंत्रालयों ने भी इसे बनाने में मदद की है. इस ई-रूपी डिजिटल वाउचर पर एक QR Code होता है जिसे स्कैन करके तुरंत लाभार्थी के अकाउंट में पैसे ट्रांसफर (Money Transfer) किये जा सकते हैं. इससे पैसे जल्दी और सही जगह पर पहुंचने की संभावना बढ़ जाती है.

कैसे काम करता हैं ई-रूपी डिजिटल वाउचर?
आपको बता दें कि  ई-रूपी वाउचर उन लोगों के लिए बहुत फायदेमंद है, जो नेट बैंकिंग , IMPS आदि जैसे पेमेंट ऑप्शन का इस्तेमाल करना नहीं जानते हैं. ई-रूपी वाउचर का एक  QR Code होता है जिसे स्कैन करते ही पैसे एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट में पहुंच जाते हैं. इसे एक प्रीपेड वाउचर की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है. उदाहरण के तौर पर जैसे कोई व्यक्ति किसी अस्पताल में भर्ती है और सरकार उसके मोबाइल पर एक QR Code भेजेगी जिसे अस्पताल स्कैन करके अपना पेमेंट ले सकता है. इस सुविधा के लिए एनपीसीआई (NPCI) ने एसबीआई (SBI),  एक्सिस बैंक (Axis Bank), बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda), आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank), एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) आदि बैंकों से करार किया है.

ये भी पढ़ें-

Kisan Karj Rahat Yojana: किसानों को मिलेगा 1 लाख तक की कर्ज माफी का लाभ! जानें किन्हें मिलेगा इस स्कीम का फायदा

Indian Railway Rules: ट्रेन एक्सीडेंट में मृत्यु या घायल होने पर मिलती है बीमा राशि, बुकिंग करते वक्त रखें बस एक बात का ख्याल



Source link