Weather Alert: अगले 48 घंटे नहीं होंगे आसान, इन 13 राज्यों में बिजली की चमक के साथ होगी तेज बारिश – Times Bull

rain 7


नई दिल्लीः भारत के कई राज्यों में इन दिनों मौसम का मिजाज तेजी से बतलता जा रहा है, जिससे कहीं तापमान में गिरावट तो कहीं बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। देश की राजधानी दिल्ली व आसपास के इलाकों में सुबह से ही धूपी खिली हुई है, जिससे तापमान में इजाफा दर्ज किया जा सकता है।

दूसरी ओर पर्वतीय हिस्सों में अभी बर्फबारी का सितम देखने को मिल रहा है, कई जगह हिमस्खलन की घटनाएं भी देखने को मिली। हिमस्खलन होने से कुछ मार्ग बाधित हो गए हैं, जिससे राहगीरों को जाम का सामना करना पड़ रहा है। इतना ही नहीं पश्चिमी उत्तरी राज्यों को तमाम हिस्सों में बर्फबारी के बाद बारिश देखने को मिली है।

राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में तापमान काफी बढ़ गया है। पश्चिमी यूपी और हरियाणा में सुबह-सुबह कुछ कोहरा देखने को मिला है। इस बीच भारतीय मौसम विभाग(आईएमडी) ने देश के कई राज्यों में बारिश की चेतावनी जारी कर दी है।

इसे भी पढ़ेंः कभी Amarpali संग सुहागरात तो कभी Kajal संग बंद कमरे में रोमांस करते दिखें निरहुआ, एक्टर को आया खूब…

Dance Video: मिल गया सपना का तोड़, रचना तिवारी ने गालों पर हाथ फेर किया ऐसा डांस कि बुजुर्ग हुए पानी-पानी

इन राज्यों में जानिए कैसा रहेगा मौसम का मिजाज

आईएमडी के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ उत्तरी पाकिस्तान और इससे सटे जम्मू कश्मीर पर हवा के रूप में दर्ज किया जा रहा है। इसके चलते पर्वतीय राज्यों पर जल्द ही मौसम में परिवर्तन देखने को मिल सकता है। आगामी 24 घंटे के दौरान जम्मू कश्मीर, गिलगित, बालटिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश में कुछ बारिश के साथ बर्फबारी भी होने की संभावना जताई है।

वहीं, इसके अलावा एक चक्रवाती हवा का क्षेत्र मध्य पाकिस्तान और राजस्थान के पश्चिम हिस्सों में जारी रहने की संभावना है। इस कारण राजस्थान और गुजरात सहित पंजाब और हरियाणा में भी मौसम में भारी बदलाव देखने को मिल सकता है, जिसके बाद कुछ क्षेत्रों में तापमान में गिरावट देखने को मिल सकता है।

बीते 24 घंटे में यहां कैसा रहा मौसम

आईएमडी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, बीते 24 घंटे में सिक्किम असम सहित अरुणाचल प्रदेश और जम्मू कश्मीर, लेह लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बारिश दर्ज की गई है। इसके अलावा इन क्षेत्रों में बर्फबारी का स्तर देखने को मिला। जम्मू कश्मीर और अरुणाचल प्रदेश के कई स्थानों पर मध्यम बर्फबारी भी दर्ज की जा रही है।

यूपी, बिहार, झारखंड से ही तेलंगणा, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश सहित राजस्थान के कुछ इलाकों में न्यूनतम तापमान में कमी दर्ज की गई। इसके कारण एक बार फिर से बढ़ती गर्मी में लोगों को सर्दी का एहसास हो रहा है। आगामी 48 घंटे के दौरान जम्मू कश्मीर में भारी बर्फबारी और बारिश की संभावना जारी कर दी गई है। इसके लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

यहां जानिए कैसा रहेगा मौसम का मिजाज

आईएमडी के अनुसार, उत्तराखंड हिमाचल में गरज चमक के साथ बर्फबारी और बारिश की संभावना जताई है। उत्तराखंड, अरुणाचल प्रदेश में हिमपात और हल्की बारिश की संभावना जाहिर करते हुए लोगों को सतर्क रहने चेतावनी दी है। इसके साथ ही राजस्थान में आज और कल आंधी तूफान सहित गरज चमक की संभावना जताई है। यूपी, बिहार, झारखंड में 12 फरवरी तक न्यूनतम और अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। इतना ही नहीं यूपी बिहार के कुछ हिस्सों में सूरज की चमक बढ़नेकी संभावना है।



Source link