अगले महीने सुपरफास्ट चार्जिंग स्पोर्ट के साथ लड़कियों को क्रेजी करने आ रहा Vivo का 3 धाकड़ स्मार्टफोन, मिलेंगे चार कैमरे – Times Bull

Vivo X90 series 1


नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो बहुत जल्दी Vivo X90 सीरीज से पर्दा उठा सकती है। खबरों की मानें तो इसे इस साल दिसंबर में पेश किया जा सकता है। भारत में भी इसी समय के आसपास लॉन्च किया जा सकता है। वीवो एक्स 90 सीरीज में वीवो एक्स 90, वीवो एक्स 90 Pro और वीवो एक्स 90 Pro Plus हैंडसेट शामिल किये जाने की संभावना है। खबरें हैं कि सबसे टॉप-ऐंड स्मार्टफोन Vivo X90 Pro+ का लाइव फोटो को टिपस्टर डिजिटल चैट स्टेशन ने लीक कर दिया है।

लीक रिपोर्ट के अनुसार कंपनी इस फोन में 12जीबी तक की LPDDR5x रैम और 512जीबी तक का UFS 4.0 ऑप्शन देखने को मिल सकता है। इसके अलावा प्रोसेसर के तौर पर आपको इस फोन में स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट मिल सकती है। इसके साथ ही 6.78 Inch का 2K AMOLED डिसप्ले शामिल किया जा सकता है। यह डिस्प्ले 144Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। पॉवर के लिए फोन में 4700mAh की बैटरी दी जा सकती है। फास्ट चार्जिंग के लिए यह बैटरी 80 वॉट की वायर और 50 वॉट की वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट भी मिल सकती है।

वहीं लीक फोटो में साफ देखा जा सकता है कि कंपनी फोन के बैक पैनल पर रेड कलर का लेदर फिनिश में देखने को मिल सकता है। इसके अलावा यहां एक मेटल स्ट्रिप और ZEISS ब्रैंड के कैमरा सेटअप को देखा जा सकता है।

फोटोग्राफी के लिए इस फोन में LED फ्लैश के साथ चार रियर कैमरे मिल रहे है। 50 मेगापिक्सल का OIS प्राइमरी सेंसर, 48 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल सेंसर, एक 50 मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट लेंस के साथ मिल सकता है. वहीं, सेल्फी के लिए इस फोन में आगे की तरफ 32 मेगापिक्सल का कैमरा देखने को मिल सकता है।

आखिर में आपको बता दें कि कंपनी इस सीरीज को सबसे पहले चीन में ही लॉन्च करेगी। फिर उसके बाद भारत या अन्य जगहों पर पेश किया जाएगा।



Source link