Urfi Javed Jail Look: अब उर्फी जावेद ने पहनी ऐसी ड्रेस कि लोग बोले- लाठी चार्ज होने वाला है


ऐप पर पढ़ें

अजीबो-गरीब स्टाइल अपनाने वालीं उर्फी जावेद किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं। उर्फी आए दिन नई-नई चीजों से ड्रेस बनाकर हर किसी को हैरान कर देती हैं। वह अपनी ड्रेस तैयार करने के लिए ऐसी-ऐसी चीजों का इस्तेमाल करती हैं जिसके बारे में लोग सोच भी नहीं पाते हैं। बीते दिन उन्होंने च्युंइगम से अपनी ड्रेस बनाई। वहीं आज उन्होंने अपने शरीर को ढकने के लिए जाली का इस्तेमाल किया। उर्फी को देखकर ऐसा लग रहा है मानो किसी ने उन्हें जेल में बंद कर दिया हो। यहां देखिए वीडियो। 

यूजर्स ने लिए उर्फी के मजे

मंगलवार के दिन उर्फी जाली से बना टॉप को पहनकर फोटोशूट कराने पहुंची। उर्फी को देखकर पपराजी भी हैरान रह गए। उन्होंने एक्ट्रेस से उनकी ड्रेस के बारे में बात की। उर्फी ने कहा, ‘मैं अपना जेल अपने साथ लेकर चलती हूं।’ वहीं यूजर्स उनके वीडियो पर कमेंट कर उनके मजे ले रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘लगता है लाठी चार्ज होने वाला है’। दूसरे यूजर ने लिखा, ‘अरे बाप रे! उर्फी ने सोचा होगा कि कहीं कोई सचमें न चप्पल मार दे इसलिए अपना सुरक्षा कवच साथ लेकर चलती हूं।’ तीसरे यूजर ने लिखा, ‘जो हम सोच भी नहीं सकते…वो उर्फी जी कर सकती हैं।’

पूरे हो रहे हैं उर्फी के सपने

बता दें, उर्फी अपने फैशन सेंस की वजह से इंटरनेट सेंसेशन बन गई हैं। बीत दिनों उन्हें एक्ट्रेस डिजाइनर अबू जानी और संदीप खोसला के साथ देखा गया। इतना ही नहीं, उन्हें डिजाइनर अमित अग्रवाल के नए स्टोर के उद्घाटन में भी बुलाया गया। उनका और बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस जीनत अमान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ।



Source link