ट्विटर का दूर-दूर तक कोई विकल्प नहीं है लेकिन Mastodon ने हाल में कुछ सुर्खी बटोरी है। यह काफी हद तक ट्विटर से मिलताजुलता है। लेकिन ट्विटर, इंस्टाग्राम (Instagram) और फेसबुक (Facebook) की तरह इसे कोई एक कंपनी कंट्रोल नहीं करती है। इसे विभिन्न ग्रुप और इंडिविजुअल्स चलाते हैं। यह सर्विस मुफ्त है और साथ ही इसमें कोई विज्ञापन नहीं है। इसे Eugen Rochko ने विकसित किया है और यह क्राउडफंडिंग से सपोर्टेड है। एक हफ्ते में दो लाख से अधिक यूजर्स इससे जुड़े हैं। दूसरी ओर ट्विटर की ज्यादातर कमाई एडवरटाइजर्स से होती है। मस्क ने उन्हें खुश करने के लिए कई कदम उठाए हैं।
बढ़ रही यूजर्स की संख्या Mastodon
Rochko ने गुरुवार को कहा कि 27 अक्टूबर से Mastodon को 230,000 यूजर्स मिले हैं। मस्क ने 27 अक्टूबर को ट्विटर की कमान संभाली थी। Mastodon के 655,000 एक्टिव यूजर्स हैं। जुलाई में ट्विटर के करीब 23.8 करोड़ डेली सर्विस मॉनटाइज यूजर्स थे। उन्होंने कहा कि Mastodon भले ही ट्विटर जैसा बड़ा नहीं है लेकिन इसका नेटवर्क अब तक के सबसे ऊंचे लेवल पर पहुंच गया है। हाल में एक्टर और कॉमेडियन Kathy Griffin इससे जुड़ी थीं।
Twitter Blue Tick Price in India : महीने के करीब 661 रुपये..ट्विटर पर जिस फीचर के मिलने से आप चौड़े होते थे, अब उसके पैसे लगेंगे!