TVS की बिक्री 23 प्रतिशत बढ़ी, iQube और Jupiter का दमदार प्रदर्शन

f9q4t6ko tvs iqube 2022


बड़ी टू-व्हीलर कंपनियों में शामिल TVS Motor की जनवरी में बिक्री 23 प्रतिशत बढ़कर 3,39,513 यूनिट्स की रही। पिछले वर्ष की इसी अवधि में कंपनी ने 2,75,115 यूनिट्स बेची थी। इसके इलेक्ट्रिक स्कूटर iQube की बिक्री लगभग 34 प्रतिशत बढ़कर 12,169 यूनिट्स की रही है। 

कंपनी के टू-व्हीलर्स की कुल बिक्री लगभग 25 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 3,29,937 यूनिट्स की है। पिछले वर्ष जनवरी में TVS Motor के लिए यह बिक्री 2,64,710 यूनिट्स की थी। देश में कंपनी के टू-व्हीलर्स की बिक्री 24 प्रतिशत बढ़कर 2,68,233 यूनिट्स पर पहुंच गई। पिछले वर्ष की समान अवधि में यह 2,16,471 यूनिट्स की थी। इसकी मोटरसाइकिल्स की बिक्री 29 प्रतिशत बढ़कर 1,55,611 यूनिट्स की रही। यह पिछले वर्ष की समान अवधि में 1,21,042 यूनिट्स की थी। इसके टू-व्हीलर्स की बिक्री में 24 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। इसने जनवरी में स्कूटर्स की 1,32,290 यूनिट्स बेची हैं। पिछले वर्ष की समान अवधि में यह 1,06,537 यूनिट्स की थी। 

TVS का कुल एक्सपोर्ट 22 प्रतिशत बढ़कर 69,343 यूनिट्स पर पहुंच गया। पिछले वर्ष जनवरी में यह 57,024 यूनिट्स का था। कंपनी ने बताया कि इसके एक्सपोर्ट पर कंटेनर्स की उपलब्धता में रुकावटों की वजह से कुछ असर पड़ा है। इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की बढ़ती डिमांड को पूरा करने के लिए कंपनी ने iQube की प्रोडक्शन कैपेसिटी को प्रति माह बढ़ाकर 25,000 यूनिट्स करने की तैयारी की है। इसके साथ ही इसकी योजना इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स के सेल्स नेटवर्क के विस्तार की भी है। कंपनी ने इंटरनेशनल मार्केट में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स के एक्सपोर्ट की भी तैयारी की है। 

इसके iQube का मुकाबला Ola S1 Pro और Ather 450X से होता है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 3.4 kWh की बैटरी है। इसकी सिंगल चार्ज में रेंज लगभग 100 किलोमीटर की है। iQube की टॉप स्पीड 78 किलोमीटर प्रति घंटा है। इसके एक अन्य वेरिएंट iQube ST में 5.1 kWh की बैटरी दी गई है। इसकी रेंज लगभग 145 किलोमीटर  और टॉप स्पीड 82 किलोमीटर प्रति घंटा की है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को लगभग पांच घंटे में 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है। TVS के नए इलेक्ट्रिक स्कूटर TVS X का प्राइस लगभग 2.5 लाख रुपये का है। इसमें 12 इंच एलॉय व्हील और सीट के अंदर 19 लीटर की स्टोरज कैपेसिटी है। पिछले कुछ वर्षों में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स की बिक्री तेजी से बढ़ी है। 
 



Source link