मंगलमय रहा मंगलवार, एक खबर और रॉकेट बन गए अडानी के शेयर

pic


नई दिल्ली: शेयर बाजार में मंगलवार का दिन फिर से मंगलमय साबित हुआ है। वैश्विक स्तर पर बैंकिंग संकट के बीच भारतीय शेयर बाजार तेजी के साथ बंद हुआ। अमेरिका और यूरोप जैसे देशों में बैंकिंग संकट हावी है, लेकिन भारतीय बाजार अबतक खुद को इस संकट से बचाने में सफल रहा है। 21 मार्च को शेयर बाजार हरे निशान के साथ बंद हुआ है। भारतीय शेयर बाजार (Share Market) में बैंकिंग स्टॉक्स में खरीदारी के चलते सेंसेक्स (Sensex) शानदार तेजी के साथ बंद हुआ है। मंगलवार को कारोबारी सत्र खत्म होने पर BSE सेंसेक्स 445 अंकों की तेजी के साथ उछलकर 58,074 अंकों पर बंद हुआ, वहीं निफ्टी 119 अंकों की तेजी के साथ 17,107 अंकों पर बंद हुआ है।


अडानी की शेयरों ने मचाई धूम

मंगलावर को अडानी के शेयरों (Adani Shares) ने जबरदस्त कमबैक किया है। अडानी के शेयरों की बात करें तो आज 10 में से 7 शेयर तेजी के साथ बंद हुए हैं। अडानी की फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) के शेयर 1.06 फीसदी की तेजी के साथ 1824.25 रुपे पर बंद हुए हैं। वहीं अडानी पावर (Adani Power) के शेयर 4.99 फीसदी के बढ़त के साथ 199.80 रुपये पर बंद हुए । अडानी ग्रीन एनर्जी (Adani Green) के शेयरों में 5 फीसदी की तेजी आई और शेयर 891.15 रुपये पर बंद हुए हैं। इसके अलावा अडानी टोटल गैस (Adani Total) के शेयर 4.55 फीसदी की तेजी के साथ 891.95 रुपये पर बंद हुए हैं। अडानी विल्मर (Adani Wilmar) के शेयरों में 1.20 फीसदी की तेजी आई। अडानी समूह की सीमेंट कंपनी एसीसी सीमेंट (ACC Cement) के शेयर 1.64 फीसदी की बढ़त के साथ 1724.85 रुपये पर बंद हुए हैं। वहीं अंबुजा सीमेंट के शेयर 1.48 फीसदी चढ़कर 370.90 रुपये पर पहुंचकर बंद हुए हैं। इसके अलावा NDTV के शेयर में आज 0.40 फीसदी की गिरावट आई और शेयर गिरकर 198.50 रुपये पर पहुंच गए। वहीं अडानी पोर्ट्स के शेयर 0.33 फीसदी गिरकर 664.75 रुपये पर बंद हुए है। अडानी ट्रांसमिशन के शेयर आज 0.33 फीसदी गिरकर 1066.55 रुपये पर बंद हुए हैं।

इस शेयर ने बनाया निवेशकों को मालामाल

हिंडनबर्ग के आरोपों के बाद अडानी के शेयर कमबैक कर रहे हैं। अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयर में बीते कुछ कारोबारी दिनों से जबरदस्त रिकवरी देखने को मिली है। अडानी ग्रीन शेयर ने 52 हफ्ते के लो लेवल से 102 फीसदी तक का रिटर्न दे दिया है। अडानी ग्रीन के शेयर में 5 फीसदी की तेजी के साथ अपर सर्किट लगा है। अडानी ग्रीन के शेयर 891.15 रुपये पर बंद हुए। इस शेयर का 52 हफ्ते का लो लेवल 439.35 रुपये है। 28 फरवरी को इस शेयर ने लोअर लेवल को टच किया था। यहां एक बात ध्यान देने वाली है कि अडानी ग्रीन शेयर का 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 3048 रुपये था। यानी ये शेयर अभी अपने अपने हायर लेवल से काफी नीचे हैं।

अडानी के जवाब का असर

अडानी समूह के मुंद्रा प्रोजेक्ट को को लेकर सोमवार को खबर आई कि कंपनी ने अपने पेट्रोकैमिकल प्रोजेक्ट मुंद्रा के काम को बंद कर दिया है। 34900 रुपये के इस प्रोजेक्ट को रोक दिया गया है। इस खबर के आने के बाद अडानी के 10 में से 9 शेयर गिर गए। देर शाम अडानी समूह ने इन खबरों का खंडन किया और समूह की ओर से सफाई दी गई। अडानी ने कहा कि उन्होंने अपने ग्रीनफील्ड कोल टू पॉलीविनाइल क्लोराइड प्रोजेक्ट को बंद नहीं किया है, बल्कि अगले 6 महीनों में इसके लिए वो पैसा जुटाएगी। अडानी समूह ने कहा कि प्रोजेक्ट का काम टाइमलाइन के भीतर पूरा होगा। इस खबर के आते ही अडानी के शेयरों में फिर से तेजी लौट आई। वहीं दूसरी वजह ये है कि अडानी समूह की इस कंपनी में तेजी की एक बड़ी वजह कंपनी को मिला निवेश है। GQG Partners ने अडानी समूह की चार कंपनियों में निवेश किया है, जिसमें से एक अडानी ग्रीन भी है। अडानी ग्रीन में इस कंपनी ने 55.6 मिलियन हिस्सेदारी 2806 रुपये में हासिल की है।

Navbharat Timesअडानी पर बैन लगाने वाले इन बैंक का निकला दम, 8 दिन में ऐसी हुई हालात कि बिकने पर हुआ मजबूर

निवेशक हुए मालामाल

शेयर बाजार में आज लौटी तेजी का लाभ निवेशकों को मिला है। बाजार में आई इस तेजी के कारण निवेशकों की संपत्ति में उछाल देखने को मिला। BSE पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप तेजी के साथ बढ़कर 256.89 लाख करोड़ रुपये पर पहुंचा। सोमवार को इनका मार्केट कैप 255.64 लाख करोड़ रुपये था। मंगलवार को निवेशकों को 1.25 लाख करोड़ रुपये का लाभ हुआ, उनकी संपत्ति में बढ़ोतरी हुई है।



Source link