Toyota ने किया एक्सपेरिमेंट, नई Innova Hycross को दिया SUV लुक, लॉन्च होकर मचा रही धमाल – Times Bull

WhatsApp Image 2023 02 10 at 12.26.30 PM


Toyota Innova HyCross: एमपीवी सेगमेंट की गाड़ियों को अपने ज्यादा सीटिंग कैपेसिटी के लिए काफी पसंद किया जाता है। इस सेगमेंट में टोयोटा की इनोवा (Toyota Innova) काफी लोकप्रिय है। अब कंपनी ने इसके नए वेरिएंट नई टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस (Toyota Innova HyCross) को देश के मार्केट में उतार दिया है।

यह कंपनी की एक प्रीमियम एमपीवी है। इसके लुक को और आकर्षक बनाने के लिए कंपनी ने इसके फ्रंट में एक बड़ा बोनट लगाया है। इसके साथ ही इसमें आपको एक बड़ी क्रोम ग्रिल भी देखने को मिल जाता है। यह कार कंपनी की पांचवी पीढ़ी की हाइब्रिड सिस्टम के साथ आती है।

Toyota Innova HyCross का इंजन और पावरट्रेन

इस एमपीवी को दो इंजन ऑप्शन्स के साथ बाजार में लांच किया गया है। जिसमें पहला 2.0 लीटर का पेट्रोल इंजन है। इसके साथ आपको हाइब्रिड तकनीक भी मिल जाता है। इस इंजन की क्षमता 186 पीएस की अधिकतम पावर और 206 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करने की है। वहीं दूसरे इंजन की बात करें तो यह एक नॉन हाइब्रिड इंजन है। यह इंजन 174 पीएस की पावर और 205 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करने की है। इन दोनों इंजन के साथ कंपनी ई सीवीटी और सीवीटी ट्रांसमिशन का विकल्प उपलब्ध कराती है।

यह भी पढ़ें:-बाजार में पहली बार ऑल्टो 1.58 लाख रुपये में लाएं घर, कंडीशन और फीचर्स देख उछल पड़े लोग

इसके माइलेज की बात करें तो स्ट्रांग हाइब्रिड पर यह एमीपीवी 21.1 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज ऑफर करती है। इसके माइलेज की बात करें तो कंपनी का दावा है कि इस एमीपीवी की क्षमता 9.5 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ने की है। इसके बूट स्पेस की बात करें तो अगर आप इसके तीसरी पंक्ति की सीट को डाउन कर दें तो आपको 991 लीटर का बूट स्पेस मिल जाएगा।

यह भी पढ़ें:-सिर्फ 78 हजार में देती है 104 Km की रेंज, खरीदारी से पहले जानें Bajaj CT 110X डिटेल

Toyota Innova HyCross के फीचर्स और कीमत

नई टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस में आपको 10 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस फोन चार्जर, 360 डिग्री कैमरा और कार कनेक्टेड टेक्नोलॉजी जैसे कई अन्य फीचर्स देखने को मिल जाते हैं।

वहीं बेहतर सेफ्टी के लिए इसमें कंपनी छह एयरबैग्स, ईबीडी के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल, टीएमपीएस, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, ADAS, लेन कीप एंड डिपार्चर असिस्ट, एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल और ऑटो इमरजेंसी ब्रेकिंग सिस्टम जैसे फीचर्स उपलब्ध कराती है। कंपनी ने अपनी इस नई एमपीवी की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 18.30 लाख रुपये रखी है। जो टॉप वेरिएंट के लिए 28.97 लाख रुपये पर पहुँच जाती है।



Source link