रतन टाटा का ये स्टॉक दे सकता है बंपर रिटर्न, कंपनी को मिली गुड न्यूज, तूफानी रफ्तार से भागेगा शेयर

pic


नई दिल्ली: शेयर बाजार (Stock Market) में लोगों को शानदार रिटर्न मिला है। बाजार में गिरावट के बावजूद कई कंपनियों के शेयरों ने निवेशकों को मालामाल बनाया है। अगर आप भी स्टॉक मार्केट (Stock Market) में तगड़ा मुनाफा कमाना चाहते हैं तो सही शेयर में निवेश करना जरूरी है। बाजार में टाटा ग्रुप (Ratan Tata) की एक कंपनी का शेयर बंपर रिटर्न दे सकता है। यह कंपनी टाटा स्टील (Tata Steel) है। दरअसल टाटा स्टील को बड़ी सफलता मिली है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, टाटा स्टील (Tata Steel) ने करीब 20 मिलियन टन कच्चे इस्पात का प्रोडक्शन बीते फाइनेंशियल ईयर के दौरान किया है। यह प्रोडक्शन सालाना आधार पर सबसे ज्यादा है। एक वर्ष पहले के मुकाबले इसमें 4 फीसदी का इजाफा हुआ है। कुछ ब्रोकरेज हाउस टाटा स्टील (Tata Steel Share Price) के शेयरों को खरीदने की रेटिंग दे रहे हैं। एक्सपर्ट्स के मुताबिक, आने वाले समय में इस शेयर में बंपर उछाल देखने को मिल सकता है।

Navbharat Timesपैसे कमाने के लिए रहें तैयार, टाटा टेक्नोलॉजी सहित इन कंपनियों ने आने वाले हैं IPO, यहां मिलेगी पूरी जानकारी

कंपनी का प्रोडक्शन बढ़ा

इस साल जनवरी से मार्च महीने के दौरान टाटा स्टील (Tata Steel Ltd) का प्रोडक्शन बढ़ा है। कंपनी के कच्चे इस्पात का प्रोडक्शन तीन फीसदी बढ़कर करीब 5 मिलियन टन हो गया है। डिलीवरी भी 9 फीसदी बढ़कर 5 मिलियन टन से ज्यादा हो गई है। देखा जाए तो यह अब तक की तिमाही में सबसे ज्यादा डिलीवरी है। बीते वित्त वर्ष के दिसंबर तिमाही में टाटा स्टील को करीब 2502 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था। हालांकि आज यानी 6 मार्च 2023 को टाटा स्टील के शेयरों में गिरावट देखने को मिली है। टाटा स्टील का शेयर गिरावट के साथ 104.50 रुपये के स्तर पर बंद हुआ है।

Navbharat TimesMultibagger Stock: सिंथेटिक धागा बनाने वाली कंपनी ने निवेशकों को बना दिया करोड़पति, शेयरों में फिर आया बंपर उछाल

वित्तीय सलाकार से जरूर कर लें बात

शेयर बाजार में बिना जानकारी के किसी भी स्टॉक में निवेश करने पर आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है। किसी भी स्टॉक में निवेश करने से पहले आप अपने वित्तीय सलाहाकार से बात जरूर कर लें। ऐसा नहीं करने पर आपको आर्थिक रूप से नुकसान हो सकता है।



Source link