टाटा के इस शेयर ने निवेशकों को बनाया करोड़पति, अब 80 फीसदी हुआ सस्ता, क्या फिर से बनेगा रॉकेट


नई दिल्ली: शेयर बाजार में कई ऐसे स्टॉक्स हैं जिन्होंने निवेशकों को करोड़पति बना दिया है। इन शेयरों में निवेश करने वाले मालामाल हो गए हैं। निवेशकों को लगातार बंपर रिटर्न मिला है। ऐसा ही एक स्टॉक टाटा (Tata Group) ग्रुप का भी है। रतन टाटा (Ratan Tata) के टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा टेलीसर्विसेस (महाराष्ट्र) लिमिटेड (Tata Teleservices Limited) के शेयर ने निवेशकों को छप्परफाड़ रिटर्न दिया है। इस स्टॉक ने पिछले पांच साल में निवेशकों को 820.31 फीसदी का तगड़ा रिटर्न दिया है। हालांकि अभी स्टॉक में गिरावट देखने को मिल रही है। एक साल पहले 210 रुपये का यह शेयर अभी टूटकर 59 रुपये पर आ गया है। हालांकि निवेशकों को उम्मीद है कि इस शेयर में दोबारा तेजी देखने को मिल सकती है। आज भी इस शेयर में गिरावट है और यह 58.80 रुपये पर कारोबार कर रहा है।

Navbharat Times
अडानी के इस शेयर में ₹1 लाख लगाने वालों को मिले पूरे ₹3 करोड़, क्या आपके पोर्टफोलियो में शामिल है यह स्टॉक

निवेशकों को दिया शानदार रिटर्न

28 फरवरी 2023 को इस शेयर की कीमत 52.55 रुपये थी। यह इसके 52 सप्ताह का लो लेवल है। कंपनी का मौजूदा समय में मार्केट कैप करीब 11,891 करोड़ रुपये है। पिछले 14 महीनों में यह शेयर करीब 80 फीसदी तक गिर चुका है। टाटा टेलीसर्विसेज के शेयर ने पिछले दो वर्षों में करीब 303 फीसदी का रिटर्न दिया है। पिछले एक साल में निवेशकों को 50 प्रतिशत का रिटर्न मिला है। रिपोर्ट के मुताबिक, बीते 8 मार्च 2023 को टाटा टेलीसर्विसेज लिमिटेड से बीएसई ने प्राइस में उतार-चढ़ाव के बारे में स्पष्टीकरण भी मांगा था।

Navbharat Timesअडानी के शेयरों को छोड़िए! इस चवन्नी शेयर ने एक साल में दोगुना कर दी निवेशकों की दौलत, दिया ऐसा छप्परफाड़ रिटर्न

क्या करती है कंपनी

कंपनी के कारोबार की बात करें तो इसके नेट लॉस में गिरावट आई है। टाटा टेलीसर्विसेज (महाराष्ट्र) लिमिटेड का नेट लॉस कम होकर करीब 279 करोड़ रुपये पर आ गया है। इसी तिमाही में एक वर्ष पहले कंपनी को तीन सौ करोड़ रुपये से ज्यादा का नुकसान हुआ था। बता दें कि टाटा टेलीसर्विसेज कंपनी (Tata Teleservices Limited) वाॅइस व डेटा सर्विसेज देती है। ये कंपनी अपने सेगमेंट में मार्केट लीडर है। टीटीएमएल, टाटा टेलीसर्विसेज की सब्सिडियरी कंपनी है।



Source link