सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर होते ही इस खिलाड़ी ने दिखाए तेवर, डीवाई पाटिल टूर्नामेंट में मचाया तहलका – India TV Hindi

22 5 1709650450


Yuzvendra Chahal- India TV Hindi

Image Source : GETTY
कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से बाहर हुए इस खिलाड़ी ने दिखाए तेवर

Indian Cricket Team: बीसीसीआई ने हाल ही में साल 2023-24 के लिए प्लेयर्स कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट का ऐलान किया था। इस लिस्ट में कई युवा खिलाड़ियों के नाम शामिल किए गए हैं। वहीं, कुछ पुराने खिलाड़ियों को इस लिस्ट से बाहर भी किया गया है। इस लिस्ट से बाहर हुए गए टीम इंडिया के एक खिलाड़ी ने डीवाई पाटिल टूर्नामेंट में कमाल का प्रदर्शन किया है। 

डीवाई पाटिल टूर्नामेंट में चमका ये खिलाड़ी 

भारतीय स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल ने डीवाई पाटिल टूर्नामेंट में कमाल का प्रदर्शन किया है। उन्होंने 5 मार्च को नवी मुंबई में डीवाई पाटिल टी20 टूर्नामेंट में इनकम टैक्स के लिए खेलते हुए केनरा बैंक के खिलाफ दमदार खेल दिखाया। उन्होंने इस मैच में 4 ओवरों में 22 रन दिए और 4 बल्लेबाजों को आउट किया। युजवेंद्र चहल के इस प्रदर्शन के दम पर इनकम टैक्स की टीम ने 135 रनों से मुकाबला जीता। 

सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में नहीं मिली जगह 

युजवेंद्र चहल पिछले कई समय से टीम इंडिया में जगह बनाने के लिए जूझ रहे हैं और वह अब बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से भी बाहर हो गए हैं। बता दें युजवेंद्र चहल ने टीम इंडिया के लिए अभी तक 72 वनडे और 80 टी20 मैच खेले हैं। वनडे  में उन्होंने 121 और टी20 में 96 विकेट अपने नाम किए हैं। वह टी20I में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी हैं। 

बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में शामिल खिलाड़ियों की लिस्ट

ग्रेड ए+ -रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा।

ग्रेड ए – आर अश्विन, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, केएल राहुल, शुभमन गिल और हार्दिक पांड्या।
ग्रेड बी – सूर्य कुमार यादव, ऋषभ पंत, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल और यशस्वी जयसवाल।
ग्रेड सी – रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, रुतुराज गायकवाड, शार्दुल ठाकुर, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, जितेश शर्मा, वॉशिंगटन सुंदर, मुकेश कुमार, संजू सैमसन, अर्शदीप सिंह, केएस भरत, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान और रजत पाटीदार।

ये भी पढ़ें

आर अश्विन के नाम होगा भारतीय क्रिकेट इतिहास का अनोखा रिकॉर्ड, गांगुली-गावस्कर छूट जाएंगे पीछे

IND vs AUS: भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में खेलने के लिए ये खिलाड़ी लेगा बड़ा फैसला, पाकिस्तान से बनाएगा दूरी

Latest Cricket News





Source link