मरीजों के लिए अस्पताल के फैशनेबल गाउन बनाती है ये कंपनी, अनोखे डिजाइन से दूर करती है बीमारी की टेंशन!

fashionable designer gown


लोग जब कहीं घूमने-फिरने जाते हैं तो अपने कपड़ों का काफी ध्यान रखते हैं. उनकी एक मात्र सोच ये रहती है कि वो अपने कपड़ों से सबसे अलग और फैशनेबल नजर आएं. इसके लिए वो महंगी कपड़े भी खरीद लेते हैं. पार्टी, शॉपिंग, ऑफिस, घूमने जाने के लिए अलग-अलग डिजाइन के कपड़े होते हैं पर क्या आपने कभी सुना है कि लोग अस्पतालों में भी डिजाइनर कपड़े पहन रहे हैं? ऐसा जापान में चलन देखने को मिल रहा है. यहां एक फैशन ब्रांड अस्पताल में एडमिट मरीजों के लिए कपड़े डिजाइन (designer gown for hospital) कर रहा है और लोग इसके बारे में जानकर हैरान हो रहे हैं.

घूमने-फिरने या पार्टी में जाने के लिए तो लोग डिजाइनर कपड़े पहनते हैं पर अब जापान में ये चलन अस्पताल में भी शुरू होने जा रहा है जिसका श्रेय जाता है एक फैशन ब्रांड (fashion brand designer hospital gown) को जो मरीजों के लिए अस्पताल के गाउन डिजाइन कर रहा है. ऑडिटी सेंट्रल न्यूज वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार जापानी कपड़ों ब्रांड लिफ्टे (Lifte Japanese brand) ने ये अनोखा बिजनेस शुरू किया है. अस्पताल में जब मरीज ज्यादा दिनों के लिए भर्ती होते हैं तो उन्हें गाउन या ढीले कपड़े पहना दिए जाते हैं. लिफ्टे इन्हीं कपड़ों को डिजाइन करने का काम करती है.

अस्पताल के लिए ब्रांड बनाता है गाउन
लिफ्टे एक ब्रांड का नाम है जिसे एक मेडिकल सप्लाई कंपनी क्लासिको और अस्पतालों में कपड़े मुहैया कराने वाली कंपनी एलन ने बनाया है. अब सवाल ये उठता है कि कंपनी कैजुअल या ऑफिशियल कपड़ों को छोड़कर ऐसे कपड़े क्यों डिजाइन कर रही है जो अस्पताल में ही पहने जाएं. उनका कहना है बीमार पड़ना किसी को भी पसंद नहीं होता है और बीमारी के वक्त लोग काफी डिप्रेस्ड हो जाते हैं, ऐसे में डिजाइनर गाउन उनके मूड और मोटिवेशन को बढ़ाने में मदद करेंगे.

4 रंग में मिलता है गाउन
ये गाउन दो प्रकार में आते हैं, क्लासिक और बाथरोब. इनमें 4 रंग होते हैं, पिंक राइस, डस्क ब्लू, ग्रे और वाइन रेड. तेज डिटर्जेंट से 80 बार तक धोने के बाद भी इसके फैब्रिक पर कोई खास असर नहीं पड़ता है. इसकी कोमलता बरकरार रहती है. इस गाउन के दाम को लेकर रिपोर्ट में कोई जानकारी नहीं दी गई है पर ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि अगर गाउन डिजाइनर है तो कीमत भी ज्यादा ही होगी.

Tags: Ajab Gajab news, Trending news, Weird news



Source link