VIDEO: हवा में उड़ते-उड़ते महिला ने पैर पर उछाली बॉल! गेंद पर ऐसा कंट्रोल देखकर रह जाएंगे दंग


फुटबॉल में जगलिंग एक ट्रिक होती है जिसमें बॉल को बिना जमीन पर गिराए, पैर, घुटने या सिर पर उछालना होता है. देखने में ये ट्रिक भले ही जितनी भी आसान लगे पर होती काफी मुश्किल है. इसे सालों की प्रैक्टिस के बाद ही आसानी से किया जा सकता है. आमतौर पर फुटबॉलर्स इसे खड़े-खड़े ही करते हैं मगर क्या आपने कभी किसी को हवा में उड़ते हुए इस ट्रिक को करते देखा है? इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक महिला हवा में पैराग्लाइडिंग करते हुए बॉल (Woman juggling football while paragliding) के पैरों पर उछाल रही है.

इंस्टाग्राम अकाउंट ‘स्पोर्ट्स सेंटर’ पर हाल ही में एक वीडियो (woman paragliding and juggling video) पोस्ट किया गया है जिसमें एक महिला, पैराग्लाइडिंग (paragliding video) कोच के साथ हवा में उड़ते हुए नजर आ रही है. हैरानी की बात ये है कि वो उड़ते-उड़ते बॉल (juggling ball in air video) को जगल करती दिख रही है. पैराग्लाइडिंग एक एडवेंचर स्पोर्ट है जिसमें लोग बड़े पैराग्लाइडर या पैराशूट के सहारे आसमान में उड़ते हैं.


महिला ने हवा में की फुटबॉल से जगलिंग
वीडियो में महिला, ट्रेनर के आगे मौजूद है और अपने सिर्फ एक पैर से बॉल को उछाल रही है. हैरानी की बात ये है कि वो दूसरे पैर का भी प्रयोग नहीं कर रही, जबकि आमतौर पर जगलिंग करते वक्त लोग संतुलन बनाने के लिए दोनों पैरों का ही प्रयोग करते हैं. महिला का बॉल पर कंट्रोल देखकर आपको ये करिश्मा ही लगेगा क्योंकि इतनी ऊंचाई पर होने के बावजूद भी बॉल उसके पैर से एक बार भी नहीं गिरी ना ही उसे कंट्रोल करने में महिला को जूझना पड़ा. जगलिंग करने के बाद बड़ी ही आसानी से उसने बॉल को हाथ में पकड़ लिया.

वीडियो को लोगों ने बताया फेक
इस वीडियो को 42 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं जबकि कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है. एक ने कहा कि महिला ने कमाल कर दिया. एक ने कहा कि शुक्र है कि नीचे खड़े लोगों पर बॉल नहीं गिरी. एक ने तो दावा किया कि ये वीडियो फेक है और इसपर विश्वास ना करें. एक ने कहा कि वीडियो को जरूर ग्रीन रूम में शूट किया गया है. एक ने कहा कि अगर बॉल नीचे गिरती तो किसी की जान भी ले सकती थी.

Tags: Ajab Gajab news, Trending news, Weird news





Source link