चोटिल होने के बाद भी पहले टेस्ट में उतरेगा ये ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी, टीम इंडिया के लिए बनेगा सिरदर्द

PTI02 07 2023 000085B


Steve Smith- India TV Hindi

Image Source : PTI
Steve Smith

IND vs AUS: दुनियाभर के क्रिकेट फैंस की नजरें इस वक्त 9 फरवरी से शुरू हो रही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी पर टिकी हैं। इस सीरीज में टीम इंडिया की कोशिश हर हाल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का टिकट कटाने की रहेगी। वहीं भारतीय पिचों पर जीत हासिल कर पाना भी ऑस्ट्रेलिया के लिए एक बड़ा टास्क होगा। ऑस्ट्रेलिया की टीम भी पहले टेस्ट से पहले चोटिल खिलाड़ियों से परेशान है। पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया का एक खिलाड़ी चोटिल होने के बावजूद मैदान पर उतरेगा।

सिर्फ बैटिंग करेगा ये ऑलराउंडर 

महान विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट का मानना है कि ऑस्ट्रेलिया भारत के खिलाफ गुरुवार से शुरू हो रहे पहले टेस्ट में ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन बतौर बल्लेबाज उतर सकते हैं। 23 साल के ग्रीन दाहिने हाथ की ऊंगली की सर्जरी के बाद अब फिटनेस हासिल करने की राह पर हैं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दिसंबर में बॉक्सिंग डे टेस्ट के दौरान उनकी ऊंगली की हड्डी टूट गई थी। 

गेंदबाजी नहीं कर सकते ग्रीन

ऑस्ट्रेलिया के कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड पहले ही कह चुके हैं कि ग्रीन फिलहाल गेंदबाजी नहीं कर सकेंगे। गिलक्रिस्ट ने ‘सेन रेडियो’ से कहा, ‘‘मुझे लगता है कि सेलेक्टर्स उन्हें छठे नंबर पर उतारेंगे बशर्ते वह पूरी तरह से फिट हों और ऊंगली की चोट का असर नहीं हो।’’ उन्होंने कहा, ‘‘इस टीम को एक दूसरे पर काफी भरोसा है और हर हालत में एक दूसरे का साथ देने को तैयार है।’’ 

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड भी चोटों के कारण पहला टेस्ट नहीं खेल सकेंगे। ग्रीन के गेंदबाजी नहीं करने पर स्कॉट बोलैंड को मौका मिल सकता है। गिलक्रिस्ट ने कहा, ‘‘अगर बोलैंड खेलता है तो टीम के लिए बहुत अच्छा होगा। वह काफी आक्रामक और सटीक गेंदबाज है। स्टार्क का नहीं खेल पाना बहुत बड़ा झटका है लेकिन भारतीय टीम में भी तो ऋषभ पंत और जसप्रीत बुमराह नहीं है। मुकाबला बराबरी का होगा ।’’

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन





Source link