Maruti Ertiga में आने वाले ये फीचर्स होंगे कमाल, जानें कितनी होगी कीमत – Times Bull

WhatsApp Image 2022 11 18 at 3.17.50 PM


Maruti Ertiga: भारतीय कार बाजार के एमपीवी सेगमेंट में मौजूद मारुति अर्टिगा (Maruti Ertiga) को लोग इसके आकर्षक लुक के लिए पसंद करते हैं। इसमें कंपनी ज्यादा सीटिंग कैपेसिटी के साथ ही पॉवरफुल इंजन ऑफर करती है। इसका नाम कंपनी की बेस्ट सेलिंग कार में शामिल किया गया है।

ऐसे में कंपनी अब इस पॉपुलर एमपीवी के नए वर्जन MY 23 Ertiga को बाजार में उतारने की तैयारी कर रही है। कई रिपोर्ट्स की माने तो कंपनी ने इसे पूरी तरह से भारत मे तैयार किया है। इसे अर्टिगा फेसलिफ्ट इंडियन स्पेक मॉडल के आधार पर ही बनाया गया है। इसके अपडेट वर्जन में काफी बदलाव किए जा रहे हैं और इसमें कंपनी कई एडवांस फीचर्स भी देने जा रही है।

कंपनी ने अपनी नई कार MY 23 Ertiga को फिलिपींस में आयोजित हुए इंटरनेशनल मोटर शो के दौरान दिखाया था। इसका लुक बहुत हद तक भारत में मौजूद स्पेक मॉडल की तरह लगता है। लेकिन इसमें आपको कई बदलाव भी देखने को मिल जाते हैं जिसे गौर से देखने पर ही पता लगाया जा सकता है।

इंटरनेशनल मोटर शो में लेफ्ट हैंड ड्राइव 2023 अर्टिगा को पेश किया गया था। ऐसे में इसे भारत के बाजार में राइट हैंड में तब्दील करके उपलब्ध कराया जाएगा। इसमें कंपनी ऑप्शनल बॉडी किट के साथ ही नए डिजाइन वाले अलॉय व्हील ऑफर करने वाली है। इसके इंटीरियर में बदलाव के साथ ही कंपनी इसमें कई एडवांस फीचर्स देगी।

इसमें लगाए जाएंगे कई आधुनिक फीचर्स

अभी भारतीय बाजार में उपलब्ध मारुति अर्टिगा में आपको 7.0-इंच का स्मार्टप्ले प्रो टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है। वहीं इसके एक्सपोर्ट मॉडल में 9.0-इंच की बड़ी यूनिट कंपनी ऑफर करती है। दोनों ही वर्जन में लगे टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम में एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले और सुजुकी कनेक्टेड कार की टेक्नोलॉजी दी गई है। इसके साथ ही कंपनी मारुति अर्टिगा में 360 डिग्री व्यू कैमरा और पावर्ड टेलगेट जैसे कुछ आकर्षक फीचर्स भी उपलब्ध कराती है।

पॉवरफुल इंजन के साथ ही कीमत की जानकारी

देश के बाजार में मौजूद कंपनी की पॉपुलर कार अर्टिगा में K15C 1.5 लीटर का नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन लगा हुआ है। वहीं इसके एक्सपोर्ट वर्जन में पुराना K15B इंजन कंपनी ने लगाया है। इन इंजन के साथ कंपनी 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और पैडल शिफ्टर्स के साथ 6-स्पीड टॉर्क-कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प ऑफर करती है।

अभी इस कार के देश के बाजार में उपलब्ध मॉडल की एक्सशोरूम कीमत ₹8.41 लाख से शुरू होती है। वहीं इसके टॉप वेरिएंट की कीमत ₹12.79 लाख तक जाती है। नई अर्टिगा में कंपनी कई एडवांस फीचर्स ऑफर करने वाली है। ऐसे में संभावना है की इसकी कीमत मौजूदा मॉडल से ₹50 हजार ज्यादा हो।


Latest News

  • लड़कियों को क्रेजी करने आया Vivo का खचाखच तस्वीरें खींचने वाला 5G स्मार्टफोन, ओप्पो फैंस बोले – ये तो बवाल मचा देगा
  • Mahindra Thar पर एक साल की वेटिंग, नहीं करना इंतजार तो यहां से 1 लाख में खरीदें ये Popular SUV
  • यहां पर करें सिर्फ 100 रुपये से निवेश और इतने दिनों में बन जाएगा 2 लाख का फंड, जानिए कैसे
  • SBI ऐसे घर बैठे दे रहा 35 लाख रुपए! फटाफट जानिए स्कीम और अप्लाई करने का तरीका
  • इंटीमेट सीन देने में Rekha की हालत हुईं थी खराब, इस एक्टर ने कर डाली थी जबरदस्ती, सच्चाई जान खौल उठेगा आपका खून
  • Toyota की ये सस्ती CNG कार मारुति को देगी टक्कर, सिर्फ 25 हजार में हो रही है बुकिंग
  • मार्केट में लॉन्च हुआ Motorola का बड़ी स्क्रीन वाला सबसे सस्ता स्मार्टफोन, लोग बोले- ये तो धुआ उड़ा देगा
  • मात्र 1000 रुपये से शुरू करें इन स्कीम में निवेश, मिलेगी 10 हजार तक की मंथली पेंशन, जानें डीटेल्स
  • Maruti Alto का यह नया लुक लोगों को कर रहा आकर्षित, खरीदने के लिए हर दिन लग रही लाइन
  • Galaxy F13 और Motorola Edge 30 पर अब तक की सबसे बड़ी छूट! जल्दी करें हो जायेगा OUT OF STOCK
  • Maruti Ertiga में आने वाले ये फीचर्स होंगे कमाल, जानें कितनी होगी कीमत
  • सरकार ने इन पेंशन स्कीम में किया बड़ा अपडेट! नुकसान से बचने के ल‍िए फटाफट जानिए नया न‍ियम
  • Dance Video: जवानी हुई बर्बाद गाने पर सुनती बेबी ने कर दिये गंदे इशारे, खूब कटा हंगामा, फिर ठुमकों से जीता दिल
  • जीरो रुपए के निवेश में कबाड़ से शुरू करें रीसाइक्लिंग का बिज़नेस, आप के क्रिएटिविटी से लाखों में होगी कमाई, जानिए कैसे
  • शादीशुदा लोगों की जागी किस्मत, सरकार अब हर महीना देगी 10,000 रुपये पेंशन, जल्द करें यह काम



Source link