Facebook, Apple, Google समेत इन 6 कंपनियों ने भारत से हायरिंग कर दी कम! जानें वजह


2023 की शुरुआत से ही दुनियाभर में बड़ी टेक कंपनियों ने छंटनी करनी चालू कर दी थी। Amazon, Microsoft, Google जैसे बड़े नाम इस लिस्ट में शामिल रहे। अब एक रिपोर्ट में सामने आया है कि दुनिया की 6 बड़ी कंपनियों ने भारत में हारयरिंग लगभग बंद ही कर दी है। इस साल इन कंपनियों में भारत से न के बराबर हायरिंग हुई है। इकनॉमी में आए ग्लोबल स्लोडाउन को इसका कारण माना जा रहा है। 

Facebook, Apple, Amazon, Microsoft, Netflix और Google (FAAMNG) ने भारत में हायरिंग को 90 प्रतिशत तक कम कर दिया है। FAAMNG कंपनियों में भारत से हायरिंग नहीं की जा रही है। ET की रिपोर्ट के अनुसार, 2022 की तुलना में इस साल इन कंपनियों में भारत से होने वाली हायरिंग में 90% की कमी दर्ज की गई है। रिपोर्ट में कहा गया है कि कंपनियों में एक्टिव हायरिंग का आंकड़ा सिर्फ 200 है। यह आंकड़ा इससे पहले होने वाली एक्टिव हायरिंग से 98% कम है। भर्तियों में यह ठहराव ऐसे समय में आया है जब टेक कंपनियां वैश्विक आर्थिक मंदी के साथ जूझ रही हैं। 

दरअसल हायरिंग में ये कमी पिछले साल दिसंबर में ही आनी शुरू हो गई थी। जब टेक कंपनियों में एक्टिव डिमांड जुलाई की तुलना में 78 प्रतिशत तक गिर चुकी थी। यानी लगभग 18 महीनों से बड़ी टेक कंपनियों में हायरिंग पर ब्रेक लगा हुआ है। रिपोर्ट कहती है इन सभी बड़ी टेक कंपनियों में फिलहाल जो ओपनिंग हैं वे दुनियाभर में केवल 30 हजार ही हैं। जबकि कंपनियों ने छंटनी भी भारी संख्या में की है। छंटनी का यह दौर पिछले साल के अंत से ही शुरू हो गया था जिसमें Microsoft, Amazon, Google जैसी दिग्गज टेक कंपनियों में बड़ी संख्या में छंटनी करना शुरू कर दिया था। 

Facebook, Apple, Amazon, Microsoft, Netflix और Google के कोर ऑपरेशंस में इस वक्त भारत से केवल 1,50,000 लोग काम करते हैं। हाल ही में पेटीएम ने नए साल में छंटनी करने की घोषणा कर दी है। रिपोर्ट के अनुसार, पेटीएम अपने तमाम बिजनेसेज को फ‍िर से व्‍य‍वस्थित कर रही है। लागत को कम करने के लिए उसने छंटनी की घोषणा की है। पेटीएम के तमाम यूनिट से लोगों को निकाला गया है। यह कंपनी की कुल वर्कफोर्स का 10 फीसदी बताया जाता है। इस छंटनी को साल 2023 की सबसे बड़ी छंटनियों में से एक माना जा रहा है, जो किसी फ‍िनटेक कंपनी में देखी गई है।



Source link