त्रिशंकु विधानसभा का सवाल नहीं, त्रिपुरा-मेघालय-नागालैंड में एनडीए सरकार बनेगी, हिमंत बिस्वा सरमा का दावा

newproject84 1677598802


असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने तीनों पूर्वोत्तरी राज्यों में एनडीए सरकार बनने का दावा किया है। उन्होंने कुछ एग्जिट पोल की त्रिशंकु विधानसभा की भविष्यवाणी को भी खारिज कर दिया है। वे पूर्वोत्तर में एनडीए के संयोजक हैं।

India

oi-Anjan Kumar Chaudhary

loading

Google Oneindia News
loading
nda-govt-will-be-formed-in-tripura-meghalaya-nagaland-no-hung-assembly-himanta-biswa-sarma

असम
के
मुख्यमंत्री
हिमंत
बिस्वा
सरमा
ने
पूर्वोत्तर
के
तीनों
ही
राज्यों
में
एनडीए
की
सरकार
बनने
का
दावा
किया
है।
दरअसल,
कुछ
एग्जिट
पोल
के
नतीजे
आए
हैं,
जिसमें
खासकर
मेघालय
और
त्रिपुरा
में
त्रिशंकु
विधानसभा
बनने
के
भी
आसार
जताए
गए
हैं।
इसी
पर
प्रतिक्रिया
देते
हुए
असम
के
सीएम
बिस्वा
सरमा
ने
मंगवार
को
दावा
किया
कि
तीनों
ही
राज्यों-
त्रिपुरा,
नागालैंड
और
मेघालय
में
एनडीए
सरकार
बनाने
जा
रही
है।
उन्होंने
यह
भी
दावा
किया
है
कि
एनडीए
का
कोई
भी
सहयोगी
दल
चुनाव
परिणाम
आने
के
बाद
टीएमसी
या
कांग्रेस
जैसी
पार्टियों
के
साथ
हाथ
नहीं
मिलाएगी।


त्रिपुरा-मेघालय-नागालैंड
में
एनडीए
सरकार
बनेगी-हिमंत

असम
के
मुख्यमंत्री
हिमंत
बिस्वा
सरमा
नॉर्थ
ईस्ट
डेमोक्रेटिक
एलायंस
(NEDA)
के
संयोजक
है।
यह
एलायंस
नेशनल
डेमोक्रेटिक
एलायंस
का
ही
हिस्सा
है,
जो
बीजेपी
की
अगुवाई
वाला
पूर्वोत्तरी
राज्यों
के
कुछ
राजनीतिक
दलों
का
संगठन
है।
सरमा
ने
यह
भी
कहा
कि
एनडीए
का
कोई
भी
सहयोगी
दल
गुरुवार
को
चुनाव
नतीजे
आने
के
बाद
कांग्रेस
या
तृणमूल
कांग्रेस
के
साथ
किसी
तरह
से
गठबंधन
नहीं
करेंगे।


कोई
त्रिशंकु
विधानसभा
नहीं
होगी-
असम
के
मुख्यमंत्री

गुवाहाटी
में
एक
प्रेस
कांफ्रेंस
में
सरमा
ने
कहा
‘कोई
त्रिशंकु
विधानसभा
नहीं
होगी।
एनडीए
तीनों
ही
राज्यों
में
सरकार
बनाएगा।’
कई
एग्जिट
पोल
ने
त्रिपुरा
और
मेघालय
में
त्रिशंकु
विधानसभा
की
संभावना
जताई
है,
हालांकि
फिर
भी
एनडीए
को
सबसे
बड़े
गठबंधन
के
तौर
पर
उभरने
की
संभावना
जरूर
जताई
गई
है।
सिर्फ
नागालैंड
के
लिए
ही
चुनाव
बाद
के
सर्वेक्षणों
में
एनडीए
के
पूर्ण
बहुमत
में
आने
की
संभावना
जताई
गई
है।


मेघालय
में
नतीजों
के
बाद
सीएम
पर
फैसला-
सरमा

जब
तीनों
राज्यों
में
मुख्यमंत्री
उम्मीदवारों
को
लेकर
सवाल
किया
गया
तो
उन्होंने
कहा
कि
त्रिपुरा
और
नागालैंड
में
यथास्थिति
बनी
रहेगी।
एनडीए
के
पूर्वोत्तर
के
संगठन
एनईडीए
के
संयोजक
ने
कहा,
‘त्रिपुरा
में
बीजेपी
का
मुख्यमंत्री
होगा,
जबकि
नागालैंड
में
हम
एक
गठबंधन
सरकार
में
हैं।’
जबकि
मेघालय
में
बीजेपी
कितनी
सीटें
जीतती
है,
यह
देखने
के
बाद
मुख्यमंत्री
के
पद
पर
फैसला
लिया
जाएगा।
वो
बोले,
‘हालांकि,
टीएमसी
और
कांग्रेस
के
साथ
किसी
भी
राज्य
में
कोई
गठबंधन
नहीं
किया
जाएगा।’

इसे भी पढ़ें- Arunachal Pradesh: आजादी के 75 साल बाद ताली विधानसभा तक पहुंची सड़क, देखें कैसा है यहां का जीवनइसे
भी
पढ़ें-
Arunachal
Pradesh:
आजादी
के
75
साल
बाद
ताली
विधानसभा
तक
पहुंची
सड़क,
देखें
कैसा
है
यहां
का
जीवन

Recommended
Video

Nagaland-Meghalaya
Exit
Poll:
जानें
किसकी
बनेगी
सरकार,
एग्जिट
पोल
के
नतीजे
|
वनइंडिया
हिंदी

इस
समय
त्रिपुरा
में
बीजेपी
का
मुख्यमंत्री
है,
जबकि
नागालैंड
और
मेघालय
में
क्रमश:
नेशनलिस्ट
डेमोक्रेटिक
प्रोग्रेसिव
पार्टी
(NDPP)
और
नेशनल
पीपुल्स
पार्टी
(NPP)
की
अगुवाई
वाली
सरकारें
हैं।
त्रिपुरा
में
16
फरवरी
को
मतदान
हुआ
था,
जबकि
नागालैंड
और
मेघालय
में
27
फरवरी
यानि
सोमवार
को
वोटिंग
हुई
है।
मतगणना
का
काम
तीनों
ही
राज्यों
में
2
मार्च
को
होगा।
(इनपुट-पीटीआई)

  • loading
    Exit Poll Zee News: नागालैंड में बीजेपी गठबंधन बड़ी बढ़त की ओर, 35-43 से सीटें मिलने का अनुमान
  • loading
    Zee News-Matrize exit poll: मेघालय में त्रिशंकु, NPP सबसे बड़ी पार्टी, जानिए किसे मिलेंगी कितनी सीटें
  • loading
    India today Exit polls: नागालैंड में बीजेपी गठबंधन की सरकार, NDPP को मिल सकती हैं सबसे अधिक सीटें
  • loading
    India Today exit poll: त्रिपुरा में बीजेपी की फिर बनेगी सरकार, पहले से अधिक सीटें जीतने का दावा
  • loading
    Election Exit Poll Result 2023 Live: त्रिपुरा और नागालैंड में जीत रही BJP, मेघालय में किसी को बहुमत नहीं
  • loading
    Tripura Election: 2 मार्च को आएंगे त्रिपुरा चुनाव के नतीजे, इस बार 4 फीसदी कम वोटिंग
  • loading
    Zee News-Matrize Exit Poll: त्रिपुरा में बीजेपी को सबसे ज्यादा सीटें, बाकी पार्टियों का क्या हाल?
  • loading
    Tripura Election: क्या टिपरा मोथा भाजपा का खेल बिगाड़ पाएगी या खुद बिखर जायेगी?
  • loading
    Tripura Election: किसकी होगी जीत? वोटिंग संपन्न, राज्य में हुआ 81 फीसदी मतदान
  • loading
    ‘त्रिपुरा में बदल सकती है सत्ता’, टिपरा मोथा चीफ का बड़ा दावा, कांग्रेस- CPM को लेकर कही ये बात
  • loading
    त्रिपुरा विधानसभा चुनाव: माणिक सरकार बोले- भाजपा के कुछ बदमाश मतदान में परेशानी खड़ी कर रहे हैं
  • loading
    Tripura Election 2023: क्या भाजपा फिर से दोहराएगी इतिहास या लेफ्ट की होगी वापसी

English summary

Himanta Biswa Sarma, Chief Minister of Assam and convenor of the North East Democratic Alliance, has claimed that NDA governments will be formed in all the three states of Tripura, Meghalaya and Nagaland



Source link