अजगर देखने में जितने शांत और सीधे जीव लगते हैं, असल में होते नहीं. वो घात लगाकर वार करते हैं. भले ही उनके पास जहर ना हो, पर उनकी पकड़ इतनी मजबूत होती है कि वो बड़े-बड़े जीवों को जकड़कर उनकी जान ले लेते हैं. ऐसे में इस जीव को बल से पकड़ना तो लगभग नामुमकिन है क्योंकि उसका बल इंसान से ज्यादा ही होता है. उसे पकड़ने के लिए जरूरी है चालाकी और छल! इन दिनों एक वीडियो वायरल (Python trapped using live chicken) हो रहा है जो अजगर को पकड़ने का है.
ट्विटर अकाउंट @OTerrifying पर अक्सर हैरान करने वाले वीडियोज (weird videos) पोस्ट किए जाते हैं. हाल ही में इस अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया गया है जिसमें एक अजगर (Python catching chicken video) अपने शिकार को पकड़ने की कोशिश में खुद जाल में फंस जाता है. यूं तो ये जीव चालाक और चकन्ने होते हैं पर किसी भी जीव के सामने जब शिकार रख दो तो वो आसपास के माहौल को भूलकर सिर्फ पूरा ध्यान उसी पर लगा लेता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
FIRST PUBLISHED : November 16, 2022, 17:31 IST