नए अवतार में आ रही माइलेज क्वीन Platina बाइक, लुक और फीचर्स इतने धाकड़ कि खरीदने के लिए शोरूम पर लगी भीड़ – Times Bull

Bajaj Platina 110 ABS


नई दिल्ली: Bajaj Platina 110 ABS: मेकर कंपनी बजाज ऑटो ने यह सपने में भी नहीं सोचा होगा, कि कंपनी के पोर्टफोलियो में बजाज प्लैटिना को इतना पसंद किया जाएगा। बजाज प्लैटिना को गांव से लेकर शहरों में काफी पसंद किया जाता है। इसके पीछे की वजह इस में मिलने वाली लंबी सीट बाइक की कम कीमत और ज्यादा  का माइलेज मिलता है। ग्राहकों के रुझान को देखते हुए कंपनी इसे और भी अपडेट करने वाली है। जिससे इस बाइक को खरीदने के लिए शोरूम पर भीड़ लगने वाली है।

आप को बता दें कि कंपनी कोशिस कर रही है कि कम कीमत में इसमें मंहगी बाइक जैसे फीचर्स मिल जाए, जिससे अन्य कंपनियों की बाइक को कढ़ी टक्कर मिले। बताया जा रहा है कि Bajaj Platina 110 ABS में आपको कई सारे एडवांस फीचर्स के साथ साथ शानदार अट्रैक्टिव स्पोर्ट लुक भी देखने को मिलने वाला है। हाल ही में नए बाइक की एक फोटोज सामने आई है, जिसके आधार पर Bajaj Platina 110 ABS में मिलने वाले   फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की जानकारी सामने आई है।

इन धांसू फीचर्स और स्पेसिफिकेशन में आ रही Bajaj Platina 110 ABS  

नई Bajaj Platina 110 ABS में फीचर्स के तौर पर बाइक में कई बेहतरीन और शानदार स्मार्ट फीचर दिए गए है जैसे की इसमें आपको एंटी ब्रैकिंग सिस्टम, डिस्क और रियर ड्रम ब्रेक आदि जैसे तमाम फीचर्स उपलब्ध मिलेंगे। इसके साथ इसमें ऐसे फीचर्स मिलने वाले है जो अमुमन बाइक में देखें जाते हैं।

2023 Bajaj Platina 110 ABS में इंजन के तौर पर इसमें आपको 115.45 CC वाला सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड और फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन मिलेगा, जो की 7000 आरपीएम पर 8.4 बीएचपी की पावर और 5000 आरपीएम पर 9.81 एनएम टॉर्क जेनरेट करेगा। यानि कि ये बाइक लॉन्ग रुट के लिए बनाई गई है।  माइलेज के मामले में बजाज ऑटो का ये दावा है की यह बाइक 1 लीटर पेट्रोल पर 80 किलोमीटर का माइलेज देती है।

बाइक के कलर ऑप्शन की बात करे तो इसे कंपनी चार कलर पहला ब्लैक, दूसरा ग्रे, तीसरा वाइन रेड, और ब्लू में लाएगी।

2023 Bajaj Platina 110ABS की कीमत

हालांकि आप को बता दें कि 2023 Bajaj Platina 110ABS के बारे में कंपनी ने आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा है तो वही  इस बाइक की कीमत 72,224 रुपये है मौजूदा है, जोकि नए अवतार में बढ़ने वाली है।



Source link