ग्राहकों की आ गई मौज! DSLR जैसी कैमरा खासियत वाले ओप्पो 5G स्मार्टफोन की सेल शुरु, देखें डीटेल्स – Times Bull

Oppo Reno 7 5G smartphone


नई दिल्ली: स्मार्टफोन सेगमेंट में ओप्पो एक ऐसा फोन ब्रांड हैं जिसने कम समय में मार्केट में एक बड़ी जगह बनाई है। कंपनी के फोन का नाम आते ही, लोग क्वालिटी पर चर्चा करना शुरु कर देते हैं। ओप्पो के स्मार्टफोन में गजब की खासियत से लैस किया जाता है। जिसे हर व्यक्ति पसंद करते हैं। वही हाल ही में कंपनी एक और धमाकेदार 5जी फोन की सेल्स शुरु कर दी है, जिससे ग्राहको के लिए अच्छी खबर है।

ये भी पढ़ें- आईफोन 15 के लॉन्चिंग के पहले iphone 13 पर 20 हजार की छूट! ऑफर देख दौड़ पड़ी लड़कियां

दरअसल बता दें कि ओप्पो एक ऐसी बेहतरीन मोबाइल फोन बनाने वाली कंपनी है। जिसका कोई मुकाबला ही नही है।तो वही ग्राहकों के लिए कंपनी ने ओप्पो रेनो 7 5जी (Oppo Reno 7 5G ) स्मार्टफोन की बिक्री शुरु कर दी है। जिससे ग्राहक इसे खरीदने के लिए घर बैठे ही ऑर्डर कर सकते हैं। हालांकि ऑर्डर करने से पहले आप यहां पर ओप्पो रेनो 7 5जी (Oppo Reno 7 5G ) की खासियत जान लें। जिससे बाद में कोई पछतावा ना हो।

ओप्पो रेनो 7 5जी (Oppo Reno 7 5G ) कीमत और ऑफर

आप को बता दें कि  Oppo Reno 7 Pro 5G के 12GB रैम 256GB  स्टोरेज की कीमत 39,999 रुपये है। इसे ग्राहक फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं। वही इस फोन के साथ 6,667 रुपये की नो कॉस्ट EMI की सुविधा भी मिल रही है और यहां पर बताए गए कई बैंक के कार्ड के साथ 10 फीसदी की छूट भी मिल रहा है।

ओप्पो रेनो 7 5जी (Oppo Reno 7 5G ) स्मार्टफोन में ये दमदार खासियतें

कंपनी ने ओप्पो रेनो 7 5जी (Oppo Reno 7 5G ) में 6.5 इंच की फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले दी है जो रिजॉल्यूशन 1080×2400 पिक्सल पर काम करती है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 90Hz है। डिस्प्ले की सेफ्टी पर गोरिल्ला ग्लास 5 दिया गया है। यह फोन स्टालाइट ब्लैक और स्टाररेल्स ब्लू कलर में उपलब्ध हैं।

ओप्पो रेनो 7 5जी (Oppo Reno 7 5G ) स्मार्टफोन में  प्रोसेसर 

ऐसे लोग जो ओप्पो रेनो 7 5जी (Oppo Reno 7 5G ) को खरीदने के इसमें हाई परफॉरमेंस चाहते हैं तो कंपनी ने  फोन में मीडियाटेक 1200-Max प्रोसेसर दिया है। यह फ़ोन एंड्रॉयड 11 बेस्ड ColorOS 12 पर काम करता है।

कंपना का दावा है कि ओप्पो रेनो 7 5जी (Oppo Reno 7 5G )  में लगे कैमरे की मदद से DSLR जैसी फोटोग्राफी और वीडियो शूट किये जा सकते हैं। यानि कंपनी ने इसमें दमदार कैमरा सेटअप दिया है।

ओप्पो रेनो 7 5जी (Oppo Reno 7 5G ) स्मार्टफोन में

इस फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया है जिसमें 50 मेगापिक्सल का Sony IMX766 सेंसरहै जबकि दूसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का जो अल्ट्रा वाइड कवर करता और इसमें तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मैक्रो है। वही सेल्फी के लिए Oppo Reno 7 5G के फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

ओप्पो रेनो 7 5जी (Oppo Reno 7 5G ) स्मार्टफोन बैटरी और अन्य खासियतें

कंपनी ने इस फोन में 4500mAh की डुअल सेल बैटरी को लगाया है, जिससे ये बैटरी कई दिनों कर चलने वाली है, जो 65W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है।

ये भी पढ़ें-एलआईसी ने निकाली 9000 से ज्यादा पदों पर भर्ती, इस तारीख तक करें आवेदन

वही कनेक्टिविटी के ऑप्सन में एक सिम 5G और दूसरी सिम 4G LTE है।, Wi-Fi 6, ब्लूटूथ v5.2, GPS/A-GPS, NFC, USB टाईप-C पोर्ट और 3.5mm का हेडफोन  जैक है। इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। जिससे यूजर अपने फोन की सुरक्षा बेपकर कर सकता है।



Source link