अपने पहले CDS बिपिन रावत को नम आंखों से याद कर रहा है देश, पेमा खांडू बोले- आप हमेशा प्रेरणादायी रहेंगे

bipinrawat 1670494504



bipinrawat 1670494504

देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत की आज पहली पुण्यतिथि है। पूरा देश आज अपने पहले सीडीएस बिपिन रावत को नम आंखों से याद कर रहा है। कई राज्यों के मुख्यमंत्री और बड़ी हस्तियों ने बिपिन रावत को श्रद्धांजलि दी है। ऐसे में अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने भी बिपिन रावत को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की है। उन्होंने एक ट्वीट के जरिए कहा है, “हमारे पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत को उनकी पुण्यतिथि पर मेरी विनम्र श्रद्धांजलि। जनरल रावत ने हमारे सैन्य प्रतिष्ठान को मजबूत करने और उन्नत करने में एक असाधारण भूमिका निभाई!उनकी दूरदृष्टि और आदर्श हमें सदैव प्रेरणा देते रहेंगे!”

हेलीकॉप्टर हादसे में शहीद हो गए थे बिपिन रावत

आपको बता दें कि 8 दिसंबर 2021 का वो दिन पूरे भारत देश के लिए गम के सागर में डूब जाने वाला था, क्योंकि पिछले साल इसी दिन दिवंगत बिपिन रावत एक हेलीकॉप्टर हादसे में शहीद हो गए थे। तमिलनाडु के कुन्नूर के पास जंगलों में उनका हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया था। यह हादसा उस वक्त हुआ था, जब बिपिन रावत एक कार्यक्रम के लिए वेलिंगटन जा रहे थे। इस हादसे में बिपिन रावत के साथ-साथ उनकी पत्नी मधुलिका रावत और 11 अन्य अधिकारियों की भी मौत हो गई थी। देश आज उन वीरों को नमन कर रहा है।



Source link