बाजार से Tata Punch होगी गायब, लॉन्च हो रही है ये दो दमदार SUV – Times Bull

WhatsApp Image 2023 04 22 at 7.25.32 AM


Upcoming SUV: भारतीय बाजार में एसयूवी की मांग सबसे ज्यादा है। इस सेगमेंट में टाटा महिंद्रा और मारुति से काफी आगे निकल चुकी है। जहां Tata Nexon सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी है। वही दूसरे नंबर पर Tata Punch आती है। माइक्रो एसयूवी में टाटा पंच काफी ज्यादा बिकती है। लेकिन अब इस सेगमेंट में मारुति और हुंडई अपनी दो एसयूवी को लॉन्च करने वाली है।




इन दोनों एसयूवी के कारण टाटा पंच को काफी धक्का लगने वाला है। आपको बता दें कि मारुति बहुत जल्द अपनी नई Maruti Fronx को लॉन्च करने वाली है। वही Hyundai Exter भी इसी सेगमेंट में लॉन्च होगी। आज हम आपको इन्हीं दोनों ऐसी होली के बारे में जानकारी देंगे।

Haryanvi Dance : Komal Rangili के मस्त जवानी पर ताऊ का फिसला मन, मंच पर हिलाई ऐसी कमर की मच गया गदर

Nidhi Jha को देख बेकाबू हुए Pawan Singh, जबरन पकड़ के कर दिया जोरदार Kiss, हॉट केमिस्ट्री देख मचा बवाल

Nidhi Jha के साथ बेडरूम में Pawan Singh ने किया जमकर रोमांस, बाहों में लेकर होठों पर Kiss करते देखे एक्टर

 

यह भी पढ़ें:-नई Electric स्कूटर Ather 450X के बेस मॉडल में है 5 बड़ी समस्याएं, पढ़ें डिटेल

Maruti Fronx SUV


मारुति फ्रॉक एसयूवी को कंपनी पांच ट्रिम्स में लांच करेगी। इसकी कीमत ₹8 लाख से शुरू होकर 13 लाख रुपए तक जाएगी। इसमें दो इंजन ऑप्शंस मिलने वाले हैं। इसका पहला इंजन 1 लीटर का तीन सिलेंडर टर्बो पैट्रोल बूस्टर जेट इंजन होने वाला है जो 100 बीएचपी का पावर और 147 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है।

वही दूसरा 1.2 लीटर का 4 सिलेंडर पेट्रोल इंजन होने वाला है जो 113 न्यूटन मीटर का टॉर्क और 90 बीएचपी का पावर जनरेट करता है। इस इंजन को 5 स्पीड मैनुअल और 5 स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स साथ जोड़ा गया है। वही आपको इसमें 6 स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमेटिक गियर बॉक्स का विकल्प ही मिलेगा।

फीचर्स की बात करें तो इसमें 9 इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, 6 स्पीकर साउंड सिस्टम, क्रूज कंट्रोल, वायरलेस फोन चार्जिंग, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल और 360 डिग्री कैमरा मिलेगा।

यह भी पढ़ें:-सबसे पॉवरफुल इंजन के साथ आई Aprilia SR160, कीमत जान होंगे हैरान

Hyundai Exter SUV

हुंडई एक्स्टर को बहुत ही जल्द कंपनी भारत में लॉन्च करने वाली है। यह एक ऑफरोडिंग एसयूवी होगी। हाल ही में इसका एक टीजर लॉन्च किया गया जिसमें इसे बर्फ पर टेस्ट किया जा रहा है। इसमें सिटी मोड और ऑफरोड मोड दोनों ही मिलेंगे। इसके अलावा इसमें ट्रेक्शन कंट्रोल का फीचर भी मिलने वाला है। इसकी कीमत ₹6 लाख से शुरू होने वाली है।

यह हुंडई की सबसे सस्ती और छोटी एसयूवी होने वाली है। इसकी लंबाई 3.8 मीटर की होगी। वही इसमें 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन और 1 लीटर का टर्बो पैट्रोल इंजन मिलने वाला है। इसे साल के आखिरी तक लांच किया जा सकता है।




यह खबरें भी पढ़ें

  • बाजार से Tata Punch होगी गायब, लॉन्च हो रही है ये दो दमदार SUV
  • LPG Cylinder: एलपीजी सिलेंडर ग्राहकों की चमकी किस्मत, अब 500 रुपये में करें खरीदारी
  • नई Electric स्कूटर Ather 450X के बेस मॉडल में है 5 बड़ी समस्याएं, पढ़ें डिटेल
  • Old Pension Scheme: पेंशन योजना बहाली पर सरकार ने उठाया चौंकाने वाला कदम
  • सबसे पॉवरफुल इंजन के साथ आई Aprilia SR160, कीमत जान होंगे हैरान
  • Kajal Raghwani ने हॉट शार्ट ड्रेस पहन बेडरूम में Khesari Lal Yadav के उड़ाए होश, दिखाई खूब बेशर्मी, मचा कोहराम
  • PPF खाताधारकों की खुली किस्मत, अब निवेश पर मिलेगा इतना ज्यादा ब्याज, जानें पूरी डिटेल
  • Amrapali को छोड़ Yamini Singh के साथ रोमांटिक हुए Nirahua, लल्लू की लैला ने इंटरनेट पर मचाया कोहराम
  • बेटी को एकसाथ मिलेंगे पूरे 64 लाख रुपये, इस स्कीम में आज ही खुलवाएं खाता
  • Nokia के इस 5G स्मार्टफोन ने चुराया सबका चैन, 108MP कैमरा देख लोगों ने कहा आज ही खरीदेंगे



Source link