Tata Motors Price Hike: ट्रक से लेकर ऑटो तक.. टाटा मोटर्स इस तारीख से बढ़ाएगा वाणिज्यिक वाहनों की कीमतें, जानिए कितने बढ़ेंगे दाम

pic


नई दिल्ली: भारत के सबसे बड़े वाणिज्यिक वाहन निर्माता टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने अपने वाणिज्यिक वाहनों की कीमतों में तत्काल वृद्धि करने की घोषणा की है। कीमतों में यह बढ़ोतरी (Tata Motor Price Hike) 2 से 2.5 फीसद की सीमा में होगी। बढ़ी हुई कीमतें 1 अप्रैल 2022 से अलग-अलग मॉडल और वेरिएंट के आधार पर सभी रेंज में लागू होगी। स्टील (Steel) और एल्युमीनियम (Aluminium) जैसी धातुओं की कीमतों में वृद्धि के साथ ही अन्य कच्चे माल की उच्च लागत के चलते कंपनी वाणिज्यिक वाहनों की कीमतों में वृद्धि कर रही है। हालांकि, कंपनी ने विनिर्माण के विभिन्न स्तरों पर बढ़ी हुई लागत के एक महत्वपूर्ण हिस्से को अवशोषित करने के लिए कार्रवाई शुरू की है। इसके बावजूद लागत काफी अधिक होने के कारण कंपनी कीमतों में वृ्द्धि करने को मजबूर हुई है।

सोमवार को बढ़ाया था Tigor EV का दाम

टाटा मोटर्स एक अप्रैल से कीमतों में यह बढ़ोतरी करेगा। टाटा मोटर्स ने एक रेगूलेटरी फाइलिंग में यह जानकारी दी है। बता दें कि सोमवार को इस वाहन निर्माता कंपनी ने अपनी Tigor EV की कीमत में सभी वेरिएंट में 25,000 रुपये की बढ़ोतरी की है।

मर्सडीज-बेंज इंडिया भी एक अप्रैल से बढ़ाएगा कीमतें
इससे पहले पिछले हफ्ते मर्सडीज-बेंज इंडिया (Mercedes-Benz India) ने कहा था कि वह अपनी सभी मॉडल रेंज की कीमतों में एक अप्रैल से 3 फीसद तक की वृद्धि करेगा। कंपनी ने कहा था कि वह कीमतों में वृद्धि करके इनपुट लागत में हुई बढ़ोतरी के भार को आंशिक रूप से कम करना चाहती है।
navbharat timesहोली से पहले टाटा नेक्सॉन इलेक्ट्रिक भी हो गई महंगी, देखें Nexon EV के सभी वेरिएंट की नई कीमतें
साल की शुरुआत में भी की थी टाटा ने बढ़ोतरी

टाटा मोटर्स ने इस साल की शुरुआत में भी अपने वाणिज्यिक वाहनों की कीमतों में बढ़ोतरी की थी। कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी के अनुसार, टाटा मोटर्स अगले पांच साल में इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट (EV segment) में 15,000 करोड़ रुपये निवेश करने की योजना बना रही है। टाटा मोटर्स ईवी सेगमेंट में एक लीडर के रूप में उभर कर सामने आई है। कंपनी ने Nexon जैसी गाड़ियों की पेशकश की है। कंपनी इस सेगमेंट में करीब 10 अन्य गाड़ियों की पेशकश करने जा रही है।

21 मार्च को लॉन्च होगी Tata Altroz DCA, जानें संभावित फीचर्स और कीमत

Tata Motors Price Hike

टाटा बढ़ा रहा है अपनी गाड़ियों की कीमतें



Source link