Tata Motors ने SUV के दम पर नवंबर में की अपनी सबसे अधिक सेल्स


ग्लोबल ऑटोमोबाइल कंपनी Tata Motors ने नवंबर में अपनी सबसे अधिक मासिक सेल्स की है। इसके साथ यह देश के ऑटोमोबाइल मार्केट में दूसरे स्थान के निकट पहुंच गई है। इस मार्केट में दूसरी पोजिशन पर मौजूद Hyundai Motor को यह कड़ी टक्कर दे रही है। टाटा मोटर्स की सेल्स में SUV की बड़ी हिस्सेदारी है। 

कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर, Sailesh Chandra ने बताया कि Nexon, Harrier और Safari जैसी SUV से टाटा मोटर्स को अपनी सबसे अधिक मासिक सेल्स हासिल करने में आसानी हुई है। टाटा मोटर्स ने फेस्टिव सीजन से पहले नई Nexon और Nexon EV को लॉन्च किया था। पिछले महीने कंपनी की सेल्स लगभग 53,000 यूनिट्स की रही। यह वर्ष-दर-वर्ष आधार पर लगभग 30 प्रतिशत और इससे पिछले महीने की तुलना में लगभग आठ प्रतिशत की बढ़ोतरी है। चंद्रा ने बताया कि इस वर्ष 47 दिनों तक चले फेस्टिव सीजन में कंपनी ने 79,374 यूनिट्स की बिक्री की है। पिछले वर्ष के फेस्टिव सीजन की तुलना में यह 18 प्रतिशत की बढ़ोतरी है। उनका कहना था कि मौजूदा वर्ष में कंपनी की वार्षिक सेल्स का रिकॉर्ड बन सकता है। 

टाटा मोटर्स की की इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) के लिए अगले दो वर्षों में लगभग 10,000 चार्जिंग स्टेशंस लगाने की योजना है। कंपनी ने इसके लिए Chargezone, Glida, Statiq और Zeon जैसे ऑपरेटर्स के साथ टाई-अप किया गया है।  देश के EV सेगमेंट में यह पहले स्थान पर है। इसके पास एक बड़ा EV चार्जिंग नेटवर्क भी है। कंपनी ने देश में 1.15 लाख से अधिक इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की बिक्री की है। 

Chargezone, Glida, Statiq और Zeon के पास देश के विभिन्न शहरों में लगभग 2,000 चार्जिंग स्टेशंस हैं। टाटा मोटर्स के साथ टाई-अप से इनकी संख्या बढ़कर लगभग 12,000 हो जाएगी। टाटा मोटर्स के पास तीन इलेक्ट्रिक कारें – Nexon EV, Tigor EV और Tiago EV हैं। इसकी योजना अगले एक वर्ष में तीन और इलेक्ट्रिक व्हीकल्स लॉन्च करने की है। टाटा मोटर्स की दूसरी तिमाही में कमर्शियल व्हीकल्स की सेल्स छह प्रतिशत बढ़कर 99,178 यूनिट्स की रही थी। EV की बिक्री तेजी से बढ़ी रही है। देश में EV का मार्केट मौजूदा वर्ष की पहली छमाही में पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में दोगुना हुआ है। हाल ही में मार्केट रिसर्च फर्म Canalys ने बताया था कि पहली छमाही में EV की बिक्री लगभग 48,000 यूनिट्स की थी। इसमें वर्ष-दर-वर्ष आधार पर लगभग 137 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े:
Automobile, Manufacturing, Tata Motors, Sales, Market, Demand, Growth, Hyundai, Electric Vehicles, SUV, Prices

संबंधित ख़बरें



Source link