Maruti SUV के आगे Tata और Mahindra भी होगी फेल, बजट में आ जाएगी फीचर से भरी ये कार – Times Bull

WhatsApp Image 2023 02 01 at 10.05.31 AM


Maruti Fronx SUV: मारुति सुज़ुकी अपनी पहली क्रॉसओवर कार लॉन्च करने जा रही है। इसका नाम कंपनी ने फ्रांक्स रखा है। मार्च 2023 से इसे बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। फिलहाल इसकी बुकिंग शुरू हो गई है। इस एंट्री लेवल एसयूवी की कीमत ₹8,00,000 से ₹11,00,000 के बीच हो सकती है। इसे नेक्सा डीलरशिप के जरिए बेचा जाने वाला है। यह गाड़ी बलेनो से ऊपर ब्रेजा के नीचे की होने वाली है। इसका लुक बहुत हद तक ग्रैंड विटारा की तरह ही लगता है।

लॉन्च होने के बाद इस मारुति क्रॉसओवर का मुकाबला टाटा पंच और रेनो किगर से होने वाला है। इस सेगमेंट में निशान की मैग्नाइट लोगों को काफी पसंद आती है। आपको बता दें कि टाटा पंच की कीमत ₹600000 से शुरू होकर ₹1000000 तक जाती है। वही काइगर ₹600000 से शुरू होकर 10.77 लाख रुपए तक जाती है और पॉपुलर एसयूवी निशान मैग्नाइट की कीमत 5.97 लाख रुपए से शुरू होकर ₹1000000 तक जाती है। वैसे इस सेगमेंट में किया सोनेट, हुंडई वेन्यू और महिंद्रा एक्सयूवी 300 भी आती है।

यह भी पढ़ें:-Yamaha Fascino 125 ने एक्टिवा को चटाई धूल, मात्र 21,000 रुपये में खरीदकर लाएं घर, जानें

Maruti Fronx के सभी जबरदस्त फीचर्स

नई मारुति फ्रांक्स में 5 ट्रीम्स आएंगे। इसके हायर वेरिएंट में 360 डिग्री कैमरा, हेड अप डिस्पले, लेदर रेप्ड स्टीयरिंग व्हील, क्रूज कंट्रोल, 16 इंच का डायमंड कट एलॉय व्हील और ड्यूलटोन कलर से लिया जाएगा। सेफ्टी के लिहाज से देखें तो इसमें ड्यूल एयर बैग, हिल होल्ड एसिस्ट, रिवर्स पार्किंग सेंसर, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, स्टीयरिंग के लिए टिल्ट एडजस्टमेंट, रियर डिफॉगर, पावर विंडो जैसे फीचर्स मिल जाते हैं। इसमें ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, कीलेस एंट्री, इंटीरियर भी दिया गया है।

यह भी पढ़ें:-Honda Activa की छुट्टी करने आया हीरो का नया स्कूटर, कीमत भी कम और फीचर्स में दमदार

Maruti SUV का इंजन

मारुति के इस कंपैक्ट एसयूवी में 1 लीटर का 3 सिलेंडर टर्बो पेट्रोल बूस्टर्जेट इंजन मिलता है। इसके साथ ही इसने 1.2 लीटर का 4 सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलता है। इस इंजन में 5 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमेटिक गियर बॉक्स मिलेगा। इसके साथ में 5 स्पीड ऑटोमेटिक गियर बॉक्स में मिल सकता है।



Source link