Personal Loan में ऐसे उठाएं बैलेंस ट्रांसफर का लाभ इस बातों की रखेंगे सावधानी तो होगा फायदा

08 03 2022 personal loan


Publish Date: | Tue, 08 Mar 2022 11:04 AM (IST)

PERSONAL LOAN । अचानक यदि पैसों की जरूरत होती है तो ऐसे समय में पर्सनल लोन एक अच्छा ऑप्शन होता है, लेकिन यदि आप पर्सनल लोन लेने के बारे में सोच रहे हैं तो इसके लिए अच्छा क्रेडिट स्कोर होना जरूरी है। यदि आप लोन लेने के बाद अगर EMI समय पर चुकाते हैं, तो आपको आसानी से मिल पर्सनल लोन मिल सकता है।

पर्सनल लोन पर ज्यादा होती है ब्याज दरें

गौरतलब है कि Personal Loan पर ब्याज दरें बहुत ज्यादा होती है। ऐसे में अगर आप ऊंची ब्याज दरों के बोझ से बचना चाहते हैं तो बैलेंस ट्रांसफर का तरीका अपना सकते हैं। ऐसा करने पर ज्यादा ब्याज दरों से बचा जा सकता है कियोंकि बैंलेंस ट्रांसफर करने का तरीका ब्याज दर को कम करता है। पर्सनल बैलेंस ट्रांसफर करके आपका रनिंग लोन एक बैंक से दूसरे बैंक में ट्रांसफर किया जा सकता है।

ऐसे उठा सकते हैं इसका लाभ

पर्सनल लोन में बैलेंस ट्रांसफर का लाभ तभी संभव है, जब दूसरा बैंक आपको कर्ज देने के लिए एग्री करता हो, और ऐसा तभी संभव हो पाता है, जब कस्मटमर का क्रेडिट स्कोर अच्छा हो। यदि ऐसा है तो अन्य बैंक आपको वर्तमान में मिलने वाली ब्याज दर से कम ब्याज दर पर ऋण दे देते हैं।

बैलेंस ट्रांसफर का ये है फायदा

– बैलेंस ट्रांसफर पर ब्याज दर कम होती है, जिससे EMI राशि कम हो जाती है।

– दूसरे बैंकों के ग्राहकों को अपना ग्राहक बनाने के लिए उन्हें अच्छी और आकर्षक ब्याज दरों की पेशकश करें।

– ऋण जारी होने पर भी शेष राशि हस्तांतरण सुविधा का लाभ उठाया जा सकता है।

बैलेंस ट्रांसफर में इन बातों की रखें सावधानी

– बैलेंस ट्रांसफर के बाद मासिक किस्त ऋण अवधि में बिना किसी बदलाव के कम हो सकती है।

– प्रोसेसिंग फीस और अन्य चार्ज के बारे में पहले ही जानकारी हासिल कर लें।

– जिस ब्याज दर पर नया बैंक लोन दे रहा है, वह टीजर लोन नहीं होना चाहिए।

– लोन की कुल राशि की गणना करने के बाद इस सुविधा का लाभ लेना चाहिए।

Posted By: Sandeep Chourey

 



Source link