नेपोटिज्म पर बोलीं श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी, कहा- ‘हक बनता है’


श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी पॉपुलर स्टारकिड हैं। उनके दो म्यूजिक वीडियोज आ चुके हैं। जल्द ही वह बॉलीवुड में डेब्यू करेंगी। स्टारकिड हमेशा नेपोटिज्म को लेकर सोशल मीडिया पर निशाने पर रहते हैं। पलक तिवारी से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि पैरेंट्स अपने बच्चों के आराम के लिए इतना मेहनत करते हैं। लोगों को लगता है कि वो बच्चों को शेम कर रहे हैं लेकिन असल में वो पैरेंट्स को शेम करते हैं। पलक का कहना है कि आउटसाइडर्स के लिए मुश्किलें ज्यादा होती हैं लेकिन उनके लिए भी चीजें आसान नहीं होतीं क्योंकि उनकी तुलना हर वक्त उनके पैरेंट्स से होती है।

‘हमेशा मां से होगी तुलना’

 

 पलक तिवारी ने बॉलीवुड बबल को दिए इंटरव्यू में कहा, ‘मेरा मानना है कि आउटसाइडर्स हाशिए पर होते हैं और यह एक तरह से सच भी है। शायद उन्हें कई बार अनदेखा कर दिया जाता है। लेकिन दूसरी ओर की भी खामियां होती हैं। किसी और चीज से ज्यादा दबाव होता है उन्होंने जो बनाया है और उनके लिए दर्शकों का प्यार। मुझे पता मैं चाहे कुछ भी करूं लोग हमेशा यही सोचेंगे कि मेरी मां बेहतर है और यह ऐसी चीज है जिसका मैंने अपनी जिंदगी से इनकार नहीं किया है और मैं कभी नहीं करूंगी क्योंकि वह बेहतर हैं। मैं उनका हिस्सा हूं। मैं उनका बहुत छोटा हिस्सा हूं। इसलिए वह जहां हैं वहां तक मुझे जाने में काफी समय लगेगा। साथ ही मेरी मां को छोटी उम्र से काफी संघर्ष करना पड़ा।’ 

संबंधित खबरें

‘बच्चों के लिए पैरेंट्स करते हैं मेहनत’

 

पलक ने आगे कहा, ‘एक बात जो मैं रखना चाहती हूं, लोग इसे शायद स्वीकार करें या ना करें। वो लोग जिन्होंने मेरी मां की तरह बहुत काम किया है, वह वहां से आई हैं जहां कुछ भी नहीं था और उन्होंने अपने तरीके से काम किया। क्या यह सही होगा कि वह उसमें से अपनी बेटी को कुछ नहीं दें? उनका वह सब काम व्यर्थ चला जाएगा। आपके माता-पिता ऐसा इसलिए करते हैं जिससे अपने बच्चों को और आरामदायक जिंदगी दे सकें। आपको लगता है कि आप बच्चों को शेम कर रहे हैं लेकिन असल में आप पैरेंट्स को शेम कर रहे हैं। उन्होंने इतनी मेहनत की है। उनका हक बनता है कि वो अपने बच्चों तो थोड़ा दें।’

म्यूजिक वीडियोज में छाईं पलक

 

पलक का म्यूजिक वीडियो ‘मांगता है क्या’ हाल ही में रिलीज हुआ है। इसमें उनके अपोजिट एक्टर आदित्य सील हैं। गाना आते ही हिट हो गया।  

 



Source link