Shreyas Iyer: न्यूजीलैंड के पूर्व ऑलराउंडर का चौंकाने वाला बयान- ‘श्रेयस अय्यर बन सकते हैं भारत के कप्तान’


Shreyas Iyer- India TV Hindi News
Image Source : GETTY
Shreyas Iyer

Highlights

  • श्रेयस अय्यर वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में भारतीय टीम का हिस्सा
  • इंग्लैंड दौरे पर छोटी गेंदों के खिलाफ संघर्ष करते दिखे अय्यर
  • पूर्व कीवी ऑलराउंडर को अय्यर में भारतीय टीम का कप्तान बनने की संभावना आई नजर

Shreyas Iyer: अगर आपके सामने भारतीय क्रिकेट टीम का कप्तान चुनने के लिए तीन विकल्प दिए जाएं, तो आप किन खिलाड़ियों के नाम देखना पसंद करेंगे? इस काम को थोड़ा आसान कर देते हैं। ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या के साथ केएल राहुल आपके तीसरे विकल्प हो सकते हैं। क्या इस लिस्ट में श्रेयस अय्यर को शामिल किया जा सकता है? बहुत मुमकिन है कि आपका जवाब होगा, नहीं। लेकिन न्यूजीलैंड के पूर्व महान ऑलराउंडर ऐसा नहीं सोचते। आपको अय्यर में कई खामियां नजर आ सकती हैं। उन्हें छोटी गेंद पर संघर्ष करता देख बुरा लग सकता है लेकिन पूर्व कीवी दिग्गज को उनमें एक बड़ा लीडर नजर आता है।

स्कॉट स्टायरिस की नजर में अय्यर में कप्तान बनने की काबिलियत

इंग्लैंड दौरे पर मिडिल ओवर्स में जहां ऋषभ पंत और हार्दिक पांड्या दनादन रन बना रहे थे, श्रेयस अय्यर शॉर्ट लेंथ बॉल के खिलाफ संघर्ष करते दिखे। हालात का इशारा साफ था कि अय्यर के लिए टीम के मिडिल ऑर्डर में जगह बनाए रखना मुश्किल हो सकता है लेकिन न्यूजीलैंड के पूर्व दिग्गज स्कॉट स्टायरिस की सोच इस मामले में औरों से जुदा है। उन्हें लगता है कि मुंबई के दाहिने हाथ के इस बल्लेबाज के पास भारतीय टीम को लीड करने की क्षमता है लिहाजा उन्हें छोटी गेंदों से निपटने के लिए और मौके दिए जाने चाहिए। स्टारिय ने कहा, “मैं श्रेयस अय्यर में मौजूद जिस खूबी को पसंद करता हूं वह है उनकी लीडरशिप क्वॉलिटी। मुझे लगता है कि उनमें भविष्य में भारतीय टीम का कप्तान बनने की क्षमता है। मैं उन्हें टीम में और ज्यादा मौके मिलते हुए देखना पसंद करूंगा।”

अय्यर ने IPL में बतौर कप्तान खुद को किया साबित

श्रेयस अय्यर को भारतीय टीम की कप्तानी करने का अब तक कोई मौका नहीं मिला है लेकिन वे आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी कर चुके हैं और कोलकाता नाइट राइडर्स के मौजूदा कप्तान हैं।

हालांकि एक कप्तान के तौर पर आईपीएल में अय्यर का प्रदर्शन अच्छा रहा है। 2020 आईपीएल में श्रेयस दिल्ली कैपिटल्स को फाइनल तक लेकर गए थे। उनकी कप्तानी में दिल्ली ने ग्रुप स्टेज में 14 में से 8 मैच में जीत दर्ज की थी और प्वॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर रही थी। ऐसे में स्टायरिस की बातों को समझा जा सकता है लेकिन कप्तानी जैसी बड़ी जिम्मेदारी उन्हें मौजूदा कमजोरियों के साथ दी जाएगी इसकी संभावना बेहद कम है।   

Latest Cricket News





Source link