‘शिव शास्त्री बलबोआ’ के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर केआरके का वार, कहा- फर्जी कश्मीरी पंडित अनुपम खेर…


ऐप पर पढ़ें

अभिनेता व क्रिटिक केआरके (KRK) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। केआरके के ट्वीट अक्सर वायरल होते हैं, जहां वो सेलेब्स और सिनेमा पर तंज कसते दिखते हैं। ऐसे में अब केआरके ने अनुमप खेर (Anupam Kher) और उनकी नई फिल्म शिव शास्त्री बलबोआ (Shiv Shastri Balboa) पर तीखा वार किया है। केआरके ने शिव शास्त्री बलबोआ के बॉक्स ऑफिस पर तंज कसा है।

अनुपम खेर को बताया फर्जी कश्मीरी पंडित

केआरके ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘फर्जी कश्मीरी पंडित और शिमला के सुपर स्टार अनुपम खेर की फिल्म शिव शास्त्री बलबोआ शुक्रवार को 50 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई और 23 हजार रुपये कमाए। फिल्म का बजट 20 करोड़ रुपये है। किसी नए प्रोड्यूसर को फंसा कर लूटा गया है।’ केआरके का ये ट्वीट चर्चा में आ गया है और सोशल मीडिया यूजर्स इस पर तेजी से रिएक्ट कर रहे हैं।

 

कैसा है सोशल मीडिया यूजर्स का रिएक्शन

सोशल मीडिया यूजर्स के केआरके के ट्वीट पर मिक्स रिएक्शन्स आ रहे हैं। कुछ लोग जहां केआरके के ट्वीट को सपोर्ट करते हुए अनुपम खेर को ट्रोल कर रहे हैं तो दूसरी ओर ढेर सारे सोशल मीडिया यूजर्स केआरके को ही ट्रोल कर रहे हैं। कई ट्विटर यूजर्स ने केआरके  को उनकी फिल्म देशद्रोही की याद दिलाई है। बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है, जब केआरके ने किसी सेलेब या बॉलीवुड फिल्म पर तंज कसा है। वो पहले भी कई बार ऐसा कर चुके हैं।

क्या है शिव शास्त्री बलबोआ की कहानी

फिल्म ‘शिव शास्त्री बलबोआ’, एक ऐसे शख्स की कहानी है, जो फिर से जिंदगी को नए नजरिए से देखता है और वो करता है जो उसका दिल कहता है। वो भी तब, जब वो सब कुछ खो चुका है। ऐसे में जीवन की एक नई शुरुआत होती है। फिल्म में शिव शास्त्री बलबोआ का यह डायलॉग सब कुछ कहता है… ‘आज से पहले मैं सिर्फ जिंदा था अब मैं जिंदगी जीने लगा हूं’।

 



Source link