Uunchai Box Office: कितनी ‘ऊंचाई’ तक पहुंचा फिल्म का बिजनेस? जानिए Day 5 कलेक्शन!


ऐप पर पढ़ें

सूरज बड़जात्या की फिल्म ‘ऊंचाई’ (Uunchai) को बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर, बोमन ईरानी, डैनी और परिणीति चोपड़ा स्टारर फिल्म ‘ऊंचाई’ ने रिलीज के पांचवे दिन 1.50 से 2.50 करोड़ के लगभग बिजनेस किया है। चौथे दिन तक फिल्म ने 12 करोड़ 4 लाख रुपये का बिजनेस किया था और पांचवे दिन का बिजनेस जोड़कर इसका कलेक्शन 13 से 14 करोड़ के लगभग हो गया है।

रॉकेट की तरह भागा बिजनेस

नीना गुप्ता स्टारर इस फिल्म ने पहले दिन 1 करोड़ 81 लाख रुपये का बिजनेस किया था लेकिन दूसरे ही दिन बिजनेस बढ़कर 3 करोड़ 64 लाख रुपये हो गया। इसके बाद तीसरे दिन फिल्म ने 4 करोड़ 71 लाख रुपये का बिजनेस किया। फिल्म के बिजनेस ने जबरदस्त ग्रोथ दिखाई और इसे जाहिर तौर पर माउथ पब्लिसिटी का फायदा मिला।

क्या है फिल्म ‘ऊंचाई’ की कहानी?

फिल्म की कहानी कुछ बुजुर्ग दोस्तों के बारे में है जिनमें से एक का सपना है एवरेस्ट पर जाना। इस दोस्त की अचानक मौत हो जाने के बाद बाकी के दोस्त फैसला करते हैं कि वह उसकी अस्थियां एवरेस्ट पर ही लेकर जाएंगे जहां उसका दिल बसता था। बता दें कि फिल्म की कहानी काफी इमोशनल है और लोग इससे कनेक्ट कर रहे हैं।

हाउसफुल जा रहे हैं ऊंचाई के शोज

हाल ही में अनुपम खेर ने एक वीडियो शेयर किया था जिसमें उन्होंने दिखाया कि किस तरह इस फिल्म के शोज हाउसफुल जा रहे हैं। अनुपम खेर ने एक सिनेमाघर के बाहर टिकट मांगी थी और दिखाया कि किस तरह टिकट काउंटर पर खड़ा शख्स बता रहा है कि एक भी टिकट नहीं मिल पाएगी, क्योंकि शो हाउसफुल है।



Source link