Shah Rukh Khan B’day: स्कूल में शाहरुख खान और उनके दोस्तों को सब कहते थे ‘सीगैंग’, स्कूल के दौरान हुई थी गौरी से मुलाकात, जानें किस्से


Happy Birthday Shah Rukh Khan: 2 नवंबर 1965 को ताज मोहम्मद खान और लतीफ फातिमा के घर जब शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) का जन्म हुआ था तो किसी को नहीं पता था कि एक वक्त पर ये बच्चा न सिर्फ सिनेमाई दुनिया पर राज करेगा बल्कि देश ही नहीं बल्कि विदेश में भी खूब प्यार पाएगा। बॉलीवुड के बेताज बादशाह शाहरुख खान को किसी भी पहचान की जरूरत नहीं है। शाहरुख के फैन्स उनक लिए क्रेजी हैं और हमेशा ही अपने चहेते एक्टर के बारे में अधिक से अधिक जानना चाहते हैं। जन्मदिन के खास मौके पर एक शाम पहले ही ‘मन्नत’ के बाहर फैन्स का जमावड़ा लग जाता है और किंग खान भी फैन्स से रूबरू होते हैं। शाहरुख के 57वें जन्मदिन पर भी ऐसा ही नजारा देखने को मिला। शाहरुख के जन्मदिन पर आपको बताते हैं कुछ ऐसी बातें जो शायद आप नहीं जानते होंगे…।

नानी ने शाहरुख को बचपन में संभाला और पाला

शाहरुख खान करीब शुरुआती पांच सालों तक अपने नाना-नानी के साथ रहते थे। शाहरुख की मां हैदराबाद से, पिता पेशावर से और दादी कश्मीर से हैं। शाहरुख खान के नाना मैंगलोर पोर्ट के मुख्य अभियंता थे, ऐसे में शुरुआती पांच सालों तक उनकी नानी ने पहले मैंगलोर और फ़िर बैंगलोर में उनका पालन किया। शाहरुख खान का मुंबई स्थित मन्नत तो एक बड़ा टूरिस्ट अट्रैक्शन है ही लेकिन क्या आप जानते हैं कि मैंगलोर के हार्बर हाउस में जहां नन्हें शाहरुख रहते थे, वो आज एक फेमस टूरिस्ट स्पॉट है।

पिता का निधन और एनएसडी से कनेक्शन

शाहरुख के पिता एक वकील और फ्रीडम फाइटर थे, वहीं 1974 तक वो एनएसडी में मेस भी चलाते थे। ऐसे में शाहरुख अक्सर उनके साथ एनएसडी जाते थे, जहां उन्हें रोहिणी हटंगड़ी, सुरेखा सिकरी, रघुवीर यादव, राज बब्बर जैसे कई कलाकार एक्टिंग करते दिखते थे। ये कहना गलत नहीं होगा कि यहीं से उनका एक्टिंग का सफर और जुड़ाव शुरु हुआ। बता दें कि शाहरुख जब 15 साल के थे तब उनके पिता का कैंसर से निधन हो गया गया था।

शाहरुख खान की ‘सीगैंग’

स्कूल के टाइम से ही शाहरुख खान स्पोर्ट्स में खूब एक्टिव रहते थे। वैसे काफी कम लोग इस बात को जानते हैं कि स्कूल के दौरान शाहरुख और उनके चार स्कूल के दोस्तों को सीगैंग कहा जाता था। वहीं उनकी गैंग का एक लोगो भी हुआ करता था। याद दिला दें कि ऐसा ही कुछ किरदार उन्होंने फिल्म जोश में निभाया था। इसके साथ ही बात उनकी एजुकेशन की करें तो एसआरके ने हंसराज कॉलेज से अर्थशास्त्र में बीए किया है। वहीं जामिया मिलिया इस्लामिया में मास कम्यूनिकेशन की पढ़ाई वो पूरी नहीं कर पाए।

गौरी से पहली मुलाकात

शाहरुख खान सिर्फ अपनी प्रोफेशनल लाइफ ही नहीं बल्कि पर्सनल लाइफ के लिए भी जाने जाते हैं। शाहरुख खान और गौरी की लव स्टोरी फेमस है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि दोनों की पहली मुलाकात स्कूली वक्त में हुई थी। दरअसल स्कूल टाइम की एक डांस पार्टी के दौरान शाहरुख, पहली बार गौरी से मिले थे। इसके बाद से ही दोनों धीरे धीरे करीब आ गए, लेकिन फिर गौरी मुंबई आ गईं। शाहरुख ने भी हार नहीं मानी और मुंबई आकर गौरी को खूब ढूंढा। गौरी की तैराकी के शौक के कारण शाहरुख को वो एक बीच पर मिलीं। काफी मुश्किलों के बाद दोनों ने 25 अक्टूबर 1991 को शादी कर ली।

 



Source link