SBI ग्राहकों की हुई चांदी, 400 दिनों की एफडी पर दे रहा बंपर ब्याज, फटाफट जानें डिटेल्स – Times Bull

SBI Amrit Kalash Scheme


नई दिल्ली SBI Amrit Kalash Scheme: देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक SBI ने एक बार फिर से लोगों के लिए एक बंपर लाभ देने जा रही है। दरअसल एसबीआई ने फिर से अपनी स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम को निवेश के लिए खोल दिया है। एसबीआई ने फिर से ‘अमृत कलश’ फिक्स्ड डिपॉजिट (SBI Amrit Kalash0 Scheme) को फिर से शुरु कर दिया है। बैंक की ये 400 दिनों की फीक्स डिपॉजिट स्कीम है। इससे पहले बैंक ने इस टर्म डिपॉजिट स्कीम को एक निश्चित समय के लिए पेश किया था और 15 फरवरी 2023 से 31 मार्च 2023 तक के निवेश के लिए उपलब्ध थी। बैंक (SBI Amrit Kalash0 Scheme) निवेश पर 7 फीसदी से ज्यादा की दर से ब्याज ऑफर कर रही है।




इसे भी पढ़ें- स्पोर्टी लुक और नए फीचर्स संग आई Hero Splendor Plus, जानें नई कीमत

Haryanvi Dance : Komal Rangili के मस्त जवानी पर ताऊ का फिसला मन, मंच पर हिलाई ऐसी कमर की मच गया गदर

Nidhi Jha को देख बेकाबू हुए Pawan Singh, जबरन पकड़ के कर दिया जोरदार Kiss, हॉट केमिस्ट्री देख मचा बवाल

Nidhi Jha के साथ बेडरूम में Pawan Singh ने किया जमकर रोमांस, बाहों में लेकर होठों पर Kiss करते देखे एक्टर

 

कितने फीसदी मिल रहा ब्याज


एसबीआई की वेबसाइट के मुताबिक, 400 दिनों की स्पेशल एफडी पर बैंक 7.10 फीसदी की दर से ब्याज देगा। इसके अलावा सीनियर सिटीजन को इसके तहत 7.60 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा। वहीं निवेश करने के लिए ये स्कीम 30 जून तक के लिए उपलब्ध है। यदि सामान्य निवेशक इस स्कीम (SBI Amrit Kalash0 Scheme) में 1 लाख रुपये का निवेश करता है तो साल भर में 8,017 रुपये की कमाई ब्याज के रुप में होती है, वहीं वरिष्ठ नागरिकों को 8,600 रुपये ब्याज के रूप में मिलेगा। ये स्कीम 400 दिनों में मैच्योर हो जाती है। यानि कि आपको इस स्कीम के तहत 400 दिनों तक निवेश करना होगा।

इसे भी पढ़ें- बहुत खा लिया पोहा और मैग्गी, आज नाश्ते में बनाएं ये टेस्टी डिश, बेहद आसान है रेसिपी

स्कीम में मिलने वाली सुविधाएं

आपको बता दें कि अमृत कलश स्कीम (SBI Amrit Kalash0 Scheme) में निवेश करने पर मंथली, तिमाही और छमाही के बेस पर ब्याज लिया जा सकात है। इस एफडी पर मैच्योरिटी ब्याज, TDS काटकर ग्राहकों के खाते में जमा कर दिया जाएगा। TDS आय टैक्स के अधिनियम के तहत लागू दर से लगाया जाएगा। ये अमृत कलश स्कीम (SBI Amrit Kalash0 Scheme) प्रीमैच्यो औऱ लोन की सहुलियत भी देती है। ये स्कीम इस साल 12 अप्रैल 2023 से निवेश के लिए फिर से ओपन हुई है।

इसे भी पढ़ें- Dream Tricks: dream11 से मालामाल बनने का तरीका आसान, 2 करोड़ के विजेता ने बताए टिप्स

बैंक के द्वारा बढ़ाया गया ब्याज

आपको बता दें कि इस साल फरवरी में एसबीआई ने 2 साल से लेकर 3 साल से कम की अवधि की एफडी पर ब्याज दर में 25 बैसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी की थी। इसका ब्याज दर 6.75 फीसदी से बढ़कर 7 फीसदी तक हो गया था। बैंक ने 3 साल से 10 साल की FD पर ब्याज दरों को 6.25 फीसदी से इजाफा कर 6.50 प्रतिशत तक कर दिया था। 7 दिन से 45 दिनों की एफडी पर 3 फीसदी की दर से ब्याज दिया जा रहा था। बीते वित्त वर्ष में RBI ने रेपो रेट में लगातार इजाफा किया था। इसके बाद से देश के बैंकों ने अपनी एफडी स्कीम की ब्याज दरों में बढ़ोतरी की थी।




यह खबरें भी पढ़ें

  • UP Board Result: यूपी बोर्ड रिजल्ट पर आया चौंकाने वाला अपडेट, जानिए किस दिन आएंग नतीजे
  • SBI ग्राहकों की हुई चांदी, 400 दिनों की एफडी पर दे रहा बंपर ब्याज, फटाफट जानें डिटेल्स
  • Nirahua की ऑनस्क्रीन पत्नी Sanchita के डिंपल गालों पर फिदा हुए Pawan Singh, जमकर किया रोमांस
  • स्पोर्टी लुक और नए फीचर्स संग आई Hero Splendor Plus, जानें नई कीमत
  • बहुत खा लिया पोहा और मैग्गी, आज नाश्ते में बनाएं ये टेस्टी डिश, बेहद आसान है रेसिपी
  • Dream Tricks: dream11 से मालामाल बनने का तरीका आसान, 2 करोड़ के विजेता ने बताए टिप्स
  • BSNL लाया दो सबसे धाकड़ प्लान, 70 दिन तक लें लंबी कॉलिंग, डेटा और SMS का मजा, इससे सस्ता कहीं नहीं
  • PPF खाताधारकों की चमकी किस्तम, मात्र 416 रुपये में बनेंगे करोड़पति, जानें पूरी डिटेल
  • Honda की ये नई बाइक करेगी मार्केट पर राज, कम कीमत में देती है इतने सारे फीचर्स
  • Haryani Dance: घूंघट काढ़कर Sonam Chaudhary ने दिखाया अपना कातिलाना मूव्स, कमर की लचक देख दीवानी हुई भीड़



Source link