Russia-Ukraine War: रूस के खिलाफ इस साल जंग जीत सकता है यूक्रेन, ये लॉन्ग रेंज मिसाइल बनेगी गेम चेंजर!


कीव. यूक्रेन इस साल रूस के खिलाफ जंग जीत सकता है अगर पश्चिमी देश हथियारों खासकर लंबी दूरी की मिसाइल सिस्टम की सप्लाई बढ़ा दें. यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के सलाहकार माईखायलो पोडोलियाक ने बुधवार को यह दावा किया.

पोडोलियाक ने अंतरराष्ट्रीय समाचार एजेंसी एएफपी को दिए इंटरव्यू में कहा, ‘100 किलोमीटर (60 मील) से अधिक की रेंज वाली मिसाइलें ही हमें अपने क्षेत्रों के कब्जे को तेज करने में सक्षम बनाएंगी.’ उन्होंने कहा कि इस सूरत में शरद ऋतु तक जंग खत्म हो जाएगी.

लंबी दूरी की मिसाइलों की खासी किल्लत
यूक्रेन इन लंबी दूरी की मिसाइलों से मॉस्को द्वारा नियंत्रित यूक्रेनी क्षेत्र के अंदर रूसी हथियार डिपो को टार्गेट कर सकेगा, लेकिन वर्तमान में कीव के शस्त्रागार में इन मिसाइलों की खासी किल्लत है.

अमेरिका ने पिछले साल यूक्रेन को लंबी दूरी तक मार करने मिसाइल प्रणाली सप्लाई की थी, जिसकी सीमा लगभग 80 किलोमीटर है. इस मिसाइल सिस्टम को कई मोर्चों पर लड़ाई का रुख कीव के पक्ष में मोड़ने का श्रेय दिया जाता है.

ये भी पढ़ें- रूस-यूक्रेन के बीच भीषण युद्ध, हिमार्स के हमले में 63 रूसी सैनिकों की मौत

कीव ने भी हाल ही में इसी तरह की फ्रांसीसी प्रणाली प्राप्त की है, लेकिन यह वाशिंगटन पर यूएस एटीएसीएमएस मिसाइल देने के लिए दबाव डाल रहा है, जिसकी रेंज करीब 300 किलोमीटर तक है.

ये भी पढ़ें- रूस ने मार गिराए 600 यूक्रेनी सैनिक! रक्षा मंत्रालय ने किया दावा, कहा- ये डोनेस्क प्रांत में किये गए हमले का बदला

पोडोलियाक ने कहा कि ये मिसाइलें यूक्रेनी सैनिकों को पूर्वी यूक्रेन में ‘डोनबास सहित कब्जे वाले क्षेत्रों में सभी रूसी सेना के बुनियादी ढांचे को नष्ट करने’ और 2014 में मॉस्को द्वारा कब्जा किए गए क्रीमिया को वापस हासिल करने में मदद करेगा.

भारी टैंकों की जरूरत
यूक्रेनी राष्ट्रपति के वरिष्ठ सलाहकार ने कहा, ‘हम रूस पर हमला नहीं करेंगे. हम एक विशेष रूप से रक्षात्मक युद्ध छेड़ रहे हैं.’ हालांकि इसके साथ ही उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा, ‘लेकिन पश्चिमी देशों से इन भारी हथियारों की बड़े पैमाने पर डिलीवरी के बिना, यह युद्ध ‘दशकों’ तक खिंचने की आशंका है.’

पोडोलियाक ने कहा कि ‘यूक्रेन को भी कवच की आवश्यकता है, खास तौर से जर्मन लेपर्ड और तोपखाने जैसे भारी टैंकों की.’ उन्होंने कहा, ‘फ्रांस पहले से ही हमें हल्के टैंक दे रहा है. यह बहुत अच्छा है. लेकिन हमें अभी भी 250 से 300 से 350 भारी टैंकों की जरूरत है.’

Tags: Missile, Russia ukraine war, Ukraine News



Source link