Richest Indian: गौतम अडानी बने एशिया के सबसे धनवान शख्स, मुकेश अंबानी को फिर पीछे छोड़ा


Gautam Adani surpasses Mukesh Ambani as Asia’s richest person: अडानी समूह के चेयरमैन गौतम अडानी ने एशिया के सबसे धनवान शख्स के स्थान पर कब्जा कर लिया है. Bloomberg Billionaires Index की लिस्ट में गौतम अडानी ने मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) को पछाड़ दिया है और वो दुनिया के सबसे अमीरों की सूची में 10वें स्थान पर काबिज हो गए हैं.

कितनी है गौतम अडानी की संपत्ति
गौतम अडानी की की कुल नेटवर्थ 88.5 अरब डॉलर हो चुकी है और इस तरह उन्होंने रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के चेयरमैन मुकेश अंबानी को 11वें स्थान पर ला दिया है क्योंकि मुकेश अंबानी की नेटवर्थ इस समय 87.9 अरब डॉलर पर ही है. इस तरह वो एशिया के सबसे रईस शख्स हैं. बता दें कि फोर्ब्स की सूची में भी गौतम अडानी ने मुकेश अंबानी को पीछे छोड़ दिया था. हालांकि गौतम अडानी ने ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स में 10वें स्थान पर पहली बार कब्जा किया है.

गौतम अडानी की नेटवर्थ में जोरदार बढ़त
पिछले साल से ही कई बार गौतम अडानी की संपत्ति में जोरदार इजाफा आने की खबरें सामने आ रही थीं और अब इस लिस्ट के सामने आने के बाद साफ हुआ है कि इस साल कमाई के मामले में अडानी की नेटवर्थ 12 अरब डॉलर से ज्यादा बढ़ी है.

मुकेश अंबानी की नेटवर्थ घटी
इस साल रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में गिरावट आने और कुछ अन्य कारणों से मुकेश अंबानी की संपत्ति 2.07 अरब डॉलर कम हो गई है और इसी कारण वो 10 स्थान से 11वें स्थान पर आ गए हैं. इस लिस्ट में फेसबुक (अब मेटा) के मार्क जुकरबर्ग 13वें स्थान पर फिसल गए हैं.

पहले स्थान पर हैं एलन मस्क
Bloomberg Billionaires Index की लिस्ट में टेस्ला के सीईओ एलन मस्क पहले नंबर पर कब्जा बनाए हुए हैं. उनके पास 235 अरब डॉलर की नेटवर्थ है. अमेजन के जेफ बेजोस दूसरे स्थान पर हैं और फ्रांस के कारोबारी बर्नार्ड आरनॉल्ट तीसरे स्थान पर हैं. माइक्रोसॉफ्ट के बिल गेट्स चौथे नंबर पर बरकरार हैं. 



Source link