पपीते से इस तरह दूर करें स्किन टैनिंग, चेहरे पर दिखेगा निखार

948db9d981ea1dd3f3c3fa75844ccb6a original


Papaya Skin Care Tips: पपीता से टैन‍िंग दूर होती है. इसे सही तरीके से इस्‍तेमाल करने से बेहतर र‍िजल्‍ट म‍िलते हैं. आपको टैन‍िंग दूर करने के ल‍िए पपीते का इस्‍तेमाल कर सकते हैं. पपीते में भरपूर व‍िटाम‍िन और म‍िनरल की अच्‍छी मात्रा होती है, आप इसकी मदद से स्क‍िन को व‍िटाम‍िन ए, व‍िटाम‍िन सी के गुण दे सकते हैं. पपीते में पापेन इंजाइम होता है ज‍िससे डैड स्‍क‍िन सैल्‍स की समस्‍या दूर होती है. चलिए हम यहां आपको बताएंगे कि आप किस तरह से पपीता को चेहरे पर लगा सकते हैं 

पपीते से होने वाले फायदे-

  • पपीते में व‍िटाम‍िन सी होता है, ज‍िससे स्‍क‍िन से टैन‍िंग की समस्‍या दूर होती है.
  • पपीते में व‍िटाम‍िन ए होता है ज‍िससे सूजन की समस्‍या दूर होती है.
  • पपीते में पापेन होता है ज‍िससे मुंहासे की समस्‍या दूर होती है.
  • त्‍वचा से रूखेपन की समस्‍या होती है, पपीते से आप चेहरे की ड्रायनेस कम कर सकते हैं.

कैसे लगाएं पपीता

पपीते में आप ओट्स और ब्राउन शुगर म‍िलाएं और इसे बराबर मात्रा में म‍िलाएं अब आप इससे त्‍वचा को स्‍क्रब करें. पपीते से टैन‍िंग की समस्‍या तो दूर होती ही है साथ ही त्‍वचा की ड्रायनेस खत्‍म होती है. पपीते से तैयार होने वाले स्‍क्रब को लगाने से पहले आप हाथ या स्‍क‍िन को अच्‍छी तरह से साफ कर लें ये तरह का बॉडी स्‍क्रब है ज‍िसे आप हाथ, पैर, फेस या जहां भी टैन‍िंंग है वहां एप्‍लाई कर सकते हैं.

  • टैन‍िंग की समस्‍या को दूर करने के ल‍िए आप कॉफी के साथ पपीते को इस्‍तेमाल कर सकते हैं कॉफी भी टैन‍िंग म‍िटाने का अच्‍छा व‍िकल्‍प है. आप पपीते में कॉफी पाउडर म‍िलाएं और व‍िटाम‍िन ई की एक कैप्‍सूल म‍िलाएं अब इसे चेहरे पर लगा लें फ‍िर 20 म‍िनट बाद चेहरे को साफ कर लें.
  • पपीते में एक्‍सफोलि‍एट‍िंग गुण होते हैं. त्‍वचा के रोमछ‍िद्रों को आसानी से साफ करने के ल‍िए आप पपीते से क्‍लींजर भी बना सकते हैं क्‍लींजर बनाने के ल‍िए आप पपीते को मैश करें और इसमें एलोवेरा म‍िला दें और इसे चेहरे पर अच्‍छी तरह से लगाएं, आप इसे एप्‍लाई करने के ल‍िए एलोवेरा के पत्‍ते का इस्‍तेमाल कर सकते हैं एलोवेरा के पल्‍प में म‍िला पपीता आपके चेहरे को डीप क्‍लीन करने में मदद करेगा.
  • पपीते को आप मैश करें, शहद और दूध म‍िलाएं और चेहरे पर लगा लें इसमें हल्‍दी और अंडे का सफेद भाग म‍िला लें. इस पैक को आप टैन‍िंग दूर करने के ल‍िए इस्‍तेमाल कर सकते हैं टैन‍िंग की समस्‍या को दूर करने में हल्‍दी मदद करता है और इससे स्‍क‍िन की रंगत भी ब्राइट होती है.

ये भी पढ़ें-

इन तरीकों से करें पत्नी से प्यार का इजहार, नाराजगी होगी दूर

इन घरेलू उपायों से करें बालों को घना और मोटा

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator



Source link