अडानी ग्रुप के निवेशकों के लिए राहत भरी खबर, कंपनी ने वक्त से पहले चुकाया 7300 करोड़ का कर्ज

adani45 1678206568


अडानी ग्रुप काफी वक्त से विवादों में है, लेकिन अब उसने निवेशकों को राहत दी है। उसने 7300 करोड़ का कर्ज चुका दिया।

Business

oi-Ashutosh Tiwari

9k=

Google Oneindia News
loading
Adani

हिंडनबर्ग
रिपोर्ट
के
बाद
अडानी
ग्रुप
को
काफी
घाटा
हुआ।
उसके
निवेशक
भी
काफी
ज्यादा
परेशान
थे,
लेकिन
अब
एक
राहत
भरी
खराब
सामने
आई
है।
अडानी
ग्रुप
ने
मंगलवार
को
बताया
कि
उसने
7374
करोड़
रुपये
(901.16
मिलियन
डॉलर)
के
शेयर-बैक्ड
फाइनेंसिंग
का
भुगतान
कर
दिया।
खास
बात
ये
है
कि
ये
भुगतान
समय
से
पहले
हुआ।
कंपनी
को
उम्मीद
है
कि
इससे
निवेशकों
को
भरोसा
बढ़ेगा।

कंपनी
ने
अपने
आधिकारिक
बयान
में
कहा
कि
ग्रुप
ने
लिस्टेड
कंपनियों
के
शेयर
आधारित
कर्ज
को
कम
करने
का
वादा
किया
था।
उसी
के
तहत
तय
वक्त
से
पहले
ये
भुगतान
कर
दिया
गया।
कंपनी
अपने
निवेशकों
के
प्रति
संवेदनशील
है
और
उनकी
सुरक्षा
के
लिए
हर
कदम
उठाए
जा
रहे।
इससे
पहले
हिंडनबर्ग
ने
अपनी
रिपोर्ट
में
अडानी
ग्रुप
पर
विदेशी
टैक्स
हैवन
देशों
के
गलत
इस्तेमाल
का
आरोप
लगाया
था।
साथ
ही
कहा
था
कि
गौतम
अडानी
ने
खुद
ही
अपने
शेयर
के
दाम
बढ़ाए
हैं।
इसके
बाद
उसकी
स्थिति
बाजार
में
कमजोर
हुई।
हालांकि
पिछले
कुछ
दिनों
से
अडानी
ग्रुप
के
शेयर्स
में
तेजी
देखने
को
मिल
रही
है।
माना
जा
रहा
कि
अब
इस
कदम
से
निवेशकों
का
विश्वास
कंपनी
पर
बढ़ेगा।

पूर्व PM टॉनी एबॉट ने की अडानी ग्रुप की तारीफ, कहा, 'ऑस्‍ट्रेलिया में जो भरोसा दिखाया, उसका आभारी हूं’पूर्व
PM
टॉनी
एबॉट
ने
की
अडानी
ग्रुप
की
तारीफ,
कहा,
‘ऑस्‍ट्रेलिया
में
जो
भरोसा
दिखाया,
उसका
आभारी
हूं’


श्रीलंका
में
मिला
प्रोजेक्ट

बीते
24
फरवरी
को
श्रीलंका
के
निवेश
बोर्ड
ने
442
मिलियन
अमेरिकी
डॉलर
के
कुल
निवेश
की
मंजूरी
दी
थी।
जिसके
तहत
मन्नार
और
पूनरीन
में
अडानी
ग्रीन
एनर्जी
के
दो
पवन
ऊर्जा
संयंत्रों
को
बनाने
की
इजाजत
है।
श्रीलंका
के
निवेश
बोर्ड
हाल
ही
में
एक
बयान
जारी
कर
कहा
कि
उसने
अडानी
ग्रीन
एनर्जी
लिमिटेड
को
दो
पवन
ऊर्जा
संयंत्रों
के
लिए
स्वीकृति
पत्र
जारी
किया
है।
इस
नई
परियोजना
से
1500-2000
नए
रोजगार
के
अवसर
पैदा
होंगे।
मन्नार
में
पवन
ऊर्जा
संयंत्र
250
मेगावाट
(मेगावाट)
की
क्षमता
पर
काम
करेगा,
जबकि
पुनेरीन
में
पवन
ऊर्जा
संयंत्र
100
मेगावाट
की
क्षमता
पर
काम
करेगा।

  • loading
    अडानी-हिंडनबर्ग विवाद पर नहीं रुकेगी मीडिया की रिपोर्टिंग, सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की बैन लगाने वाली याचिका
  • loading
    AI से जब पूछा कि, अगर दुनिया के अरबपति बेघर होते तो कैसे दिखते? जारी की चौंकाने वाली तस्वीरें
  • loading
    अडानी ग्रुप की संपत्ति में लगातार गिरावट, दुनिया के टॉप-25 अमीरों की सूची से बाहर हुए गौतम अडानी
  • loading
    Stock Market: सेंसेक्‍स 928 अंक टूटा, निफ्टी 17,554 पर; अडानी के शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट
  • loading
    Pawan Khera PM Modi: बुरी फंसी कांग्रेस! पिता को अडाणी से लिंक करने वाले खेड़ा के खिलाफ FIR, BJP आक्रोशित
  • loading
    आलोचकों को कैसे चुप कराता है अडानी समूह?
  • loading
    Hindenburg Effect: गौतम अडानी की संपत्ति 50 बिलियन डॉलर से नीचे पहुंची, अच्छे दिन के इंतजार में निवेशक
  • loading
    सरकारी कर्मचारियों को भी पेंशन का हक है: सीएम गहलोत
  • loading
    ‘अडाणी-मोदी के बीच दूरी बढ़ने का दिखावा कर रही BJP’, केंद्र सरकार पर भड़के सीएम गहलोत
  • loading
    अडानी ग्रुप को लेकर विपक्ष का बड़ा आरोप, क्या FPO के लिए केंद्रीय मंत्री ने किया फोन?
  • loading
    Chidambaram George Soros के बयान पर बोले, मोदी सरकार क्या इतनी कमजोर? 92 वर्षीय निवेशक ने अडाणी पर दिया बयान
  • loading
    Adani Issue: SC की केंद्र को दो टूक- ‘सीलबंद लिफाफे में नहीं स्वीकार करेंगे कमेटी के सदस्यों के नाम’

English summary

Adani group repaid loan of 7300 crores ahead of time



Source link