सेल्फी के गाने पर राम चरण का डांस, फैन्स बोले- ‘अक्षय कुमार से भी बेहतर’, ‘खिलाड़ी’ ने ऐसे किया रिएक्ट


ऐप पर पढ़ें

बॉलीवुड के ‘खिलाड़ी’ एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म सेल्फी (Selfiee) को लेकर काफी चर्चा में बने हुए हैं। फिल्म में अक्षय कुमार के साथ इमरान हाशमी (Emraan Hashmi), नुसरत भरूचा (Nushrratt Bharuccha) और डायना पैंटी (Diana Penty)लीड रोल्स में नजर आएंगे। फिल्म का प्रमोशन जोर शोर से जारी है और इस बीच सेल्फी के गाने ‘मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी'(Main Khiladi) पर अभिनेता राम चरण (Ram Charan) का डांस वीडियो सामने आया है, जो देखते ही देखते वायरल हो गया है।

गणेश के साथ नाचे राम

सोशल मीडिया पर  कोरियोग्राफर गणेश आचार्य ने अभिनेता राम चरण के साथ एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में राम चरण और गणेश आचार्य, ‘मैं खिलाड़ी..’ गाने पर जोरदार डांस करते दिख रहे हैं। वीडियो में राम चरण ने ब्लैक कुर्ता पायजामा पहना हुआ है और स्वैग देखते ही बन रहा है। गणेश और राम की एनर्जी कमाल की है और इस वीडियो को फैन्स काफी पसंद कर रहे हैं। इस वीडियो के साथ कैप्शन में गणेश ने लिखा- मुझे खुशी है कि आपने एन्जॉय किया।

फैन्स का रिएक्शन

राम चरण और गणेश के इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स ने खूब प्यार लुटाया है। राम चरण की स्माइल से लेकर उनकी एनर्जी, डांस मूव्स और स्वैग तक… फैन्स हर चीज की खूब तारीफ कर रहे हैं। फैन्स राण चरण अन्ना पर प्यार लुटा रहे हैं। वहीं कुछ ने तो राम चरण के डांस को अक्षय कुमार से भी बेहतर बताया है और कमेंट किया है। राम के साथ ही सोशळ मीडिया यूजर्स गणेश की एनर्जी की भी तारीफ कर रहे हैं।

 

अक्षय कुमार ने शेयर किया वीडियो

इस वीडियो पर अक्षय कुमार ने भी रिएक्ट किया और इसे अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया। अक्षय ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘थैंक्यू राम चरण, कमाल कर दिया हमेशा की तरह, मास्टर जी (100 प्वाइंट्स की इमोजी)।’ याद दिला दें कि इससे पहले अक्षय कुमार इस गाने पर टाइगर श्रॉफ और सलमान खान के साथ डांस कर चुके हैं। वहीं इमरान हाशमी भी इसे खूब प्रमोट कर रहे हैं।

 



Source link