प्लेऑफ से पहले राजस्थान रॉयल्स का बेड़ा गर्क, अपने ही शर्मनाक रिकॉर्ड को दोहराया – India TV Hindi


Rajasthan Royals- India TV Hindi

Image Source : PTI
राजस्थान रॉयल्स बनाम पंजाब किंग्स

राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच आईपीएल 2024 का 65वां मुकाबला खेला गया। इस मैच को पंजाब किंग्स की टीम ने अपने नाम किया। उन्होंने यह मैच 5 विकेट से अपने नाम किया। राजस्थान रॉयल्स की टीम प्लेऑफ के लिए पहले ही क्वालीफाई कर चुकी है, ऐसे में उनके लिए यह मैच एक प्रैक्टिस मुकाबले की तरह था, लेकिन प्लेऑफ से ठीक पहले राजस्थान रॉयल्स का खराब प्रदर्शन उनके लिए एक चिंता का विषय बनता जा रहा है। इस बीच यह इस सीजन उनकी टीम की लगातार चौथी हार है। जिसके कारण उन्होंने अपने ही एक रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है।

राजस्थान ने दोहराया अपना रिकॉर्ड

आईपीएल के इस सीजन में राजस्थान रॉयल्स की यह लगातार चौथी हार है। इससे पहले उनकी टीम साल 2011, 2012, 2020 और 2018 में लगातार चार मैच हार चुकी है। वहीं साल 2009 में उन्हें लगातार पांच मैचों में हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में राजस्थान रॉयल्स की टीम अपना अगला मुकाबला हार जाती है तो वह साल 2009 वाले रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे। राजस्थान रॉयल्स को अपना अगला मुकाबला टेबल टॉपर कोलकाता नाइट राइडर्स से खेलना है। उनकी टीम शानदार फॉर्म में भी चल रही है। ऐसे में उन्हें इस खराब फॉर्म के साथ हराना राजस्थान के लिए काफी मुश्किल होगा।

प्लेऑफ से पहले टीम को नुकसान

राजस्थान रॉयल्स की टीम अपने इस खराब फॉर्म को इसी तरह से जारी रखती है तो उन्हें प्लेऑफ शुरू होने से पहले भारी नुकसान का सामना करना पड़ सकता है। दरअसल उनकी टीम इस वक्त अंत तालिका में दूसरे स्थान पर मौजूद है। वहीं वह अपना अगला मुकाबला हार जाते है और सनराइजर्स हैदराबाद अपने बचे हुए दोनों मुकाबले जीत जाती है तो वह अंक तालिका में नीचे खिसक जाएंगे। इसके अलावा चेन्नई सुपर किंग्स भी उन्हें नीचे कर सकती है। जिसके कारण उन्हें प्लेऑफ के दौरान फाइनल में जाने के लिए दो मैच खेलने होंगे। वहीं प्लेऑफ में एक हार उन्हें टूर्नामेंट से बाहर कर देगा। वहीं वह अगर दूसरे स्थान पर रहेंगे तो उन्हें फाइनल में जाने के लिए दो मौके मिलेंगे और एक जीत उन्हें फाइनल का टिकट दिला देगी।

यह भी पढ़ें

IPL 2024 के बीच फिर बदलेगा पंजाब किंग्स का कप्तान! सामने आई ये बड़ी वजह

T20 वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया के लिए बड़ी खुशखबरी, संजू सैमसन ने अपने करियर में पहली बार किया ये धमाल 

Latest Cricket News





Source link