पेशावर ब्लास्ट में घायलों को बचाने के लिए पाक पीएम ने पार्टी के कार्यकर्ताओं से ब्लड डोनेट करने की अपील की है।
International
oi-Neeraj Kumar Yadav


पाकिस्तान
के
प्रधानमंत्री
शहबाज
शरीफ
ने
सोमवार
को
अपनी
पार्टी
पाकिस्तान
मुस्लिम
लीग
(N)
के
कार्यकर्ताओं
को
पेशावर
की
एक
मस्जिद
में
हुए
विस्फोट
में
घायल
लोगों
की
जान
बचाने
के
लिए
रक्तदान
करने
का
निर्देश
दिया।
पीएम
ने
कहा
“मैं
मुस्लिम
लीग
(N)
के
कार्यकर्ताओं
को
निर्देश
देता
हूं
कि
वे
आत्मघाती
हमले
में
घायल
लोगों
की
जान
बचाने
के
लिए
रक्तदान
करें।
यह
अपील
विशेष
रूप
से
‘ओ-नेगेटिव’
रक्त
वाले
लोगों,
छात्रों
और
पार्टी
कार्यकर्ताओं
की
जाती
है।
लेडी
रीडिंग
अस्पताल,
पेशावर
पहुंचें
और
कीमती
मानव
जीवन
को
बचाने
में
योगदान
दें”,
इससे
पहले
शरीफ
ने
अधिकारियों
को
घायलों
का
समुचित
इलाज
सुनिश्चित
करने
का
निर्देश
दिया
था।
साथ
ही
उन्होंने
हमले
में
शामिल
लोगों
के
खिलाफ
‘कड़ी
कार्रवाई’
करने
का
भी
संकल्प
लिया।
आपको
बता
दें
कि
पाकिस्तान
के
पेशावर
पुलिस
मुख्यालय
के
अंदर
एक
मस्जिद
में
विस्फोट
होने
से
कम
से
कम
46
लोगों
की
जान
चली
गई
और
लगभग
150
घायल
हो
गए।
कई
मीडिया
रिपोर्ट्स
के
मुताबिक
मरने
वालों
में
ज्यादातर
पुलिस
अधिकारी
थे।
हालांकि
अभी
यह
स्पष्ट
नहीं
है
कि
बम
रखने
वाला
परिसर
में
कैसे
घुसा?
वहीं,
हमले
की
जिम्मेदारी
तहरीक-ए-तालिबान
(टीटीपी)
के
कमांडर
सरबकाफ
मोहम्मद
ने
ली
है।
बता
दें
कि
पिछले
साल
नवंबर
के
बाद
से
TTP
द्वारा
सरकारी
बलों
के
साथ
संघर्ष
विराम
समाप्त
करने
के
बाद
पाकिस्तान
में
आतंकवादी
हमलों
में
वृद्धि
देखी
गई
है।
आतंकवादी
समूह
अफगान
तालिबान
के
करीब
है,
जो
2021
में
सत्ता
पर
कब्जा
करने
के
बाद
अब
अफगानिस्तान
पर
शासन
कर
रहे
हैं,
जब
जमीन
से
घिरे
देश
से
अमेरिकी
सैनिकों
की
वापसी
हुई
थी।
Recommended
Video

Peshawar
Blast:
24
साल
बाद
Pakistan
में
मैच
खेल
रही
थी
Australia
टीम,
अब
क्या
होगा?
|
वनइंडिया
हिंदी
इधर,
हमले
को
लेकर
मलाला
युजूफजई
ने
दुख
जताया
है।
उन्होंने
ट्वीट
कर
लिखा
कि
पेशावर
पुलिस
लाइन
में
एक
मस्जिद
पर
हुए
हमले
में
इतने
सारे
लोगों
की
जान
जाने
या
घायल
होने
से
मैं
टूट
गई
हूं
और
हतप्रभ
हूं।
मैं
सरकार
और
सुरक्षा
बलों
से
सभी
रूपों
में
आतंकवाद
से
लड़ने
और
प्रत्येक
नागरिक
की
रक्षा
करने
का
आग्रह
करता
हूं।
मेरी
प्रार्थना
पीड़ित
परिवारों
के
साथ
है।”
आपको
बता
दें
कि
मलाला
सिर्फ
15
साल
की
थी
जब
2012
में
लड़कियों
की
शिक्षा
के
लिए
उनके
अभियान
को
लेकर
पाकिस्तानी
तालिबान
ने
उनके
सिर
में
गोली
मार
दी
थी।
जिससे
वह
बुरी
तरह
घायल
हो
गईं
थीं।
जिसके
बाद
उन्हें
ब्रिटेन
ले
जाया
गया
जहां
उनकी
जान
बची।
इस
घटना
के
बावजदू
भी
मलाला
लड़कियों
की
शिक्षा
के
लिए
लगातार
लड़
रही
हैं।
ये
भी
पढ़ें-
शाहीन
अफरीदी
के
सामने
जसप्रीत
बुमराह
कहीं
नहीं
टिकते,
पाकिस्तान
से
आया
बयान
-
‘पैसों की ऐसी तंगी, झूठ ही कह देते थे कि हमने खाना खा लिया’, बाबर के पिता का हैरानी भरा खुलासा
-
Earthquake In Pakistan: ईरान के बाद अब पाकिस्तान में भूकंप, 6.3 तीव्रता से कांपी धरती
-
‘पहले रोटी पर प्याज़ रखकर खा लेते थे, अब वह भी मुमकिन नहीं’: पाकिस्तान में प्याज की कीमतों में क्यों लगी आग?
-
पाकिस्तान के बलूचिस्तान में भीषण बस हादसा, फिसलकर खाई में गिरी बस, कम से कम 39 लोग मरे
-
‘इस्लाम के नाम पर बना, बचाने की जिम्मेदारी अल्लाह की’, पाकिस्तानी वित्तमंत्री ने देश को खुदा के सहारे छोड़ा
-
Military Parade: भारत के अलावा दुनिया के इन देशों में भी निकलती है मिलिट्री परेड
-
पाकिस्तानी गेंदबाज वहाब रियाज पंजाब प्रांत के बने खेल मंत्री, BPL खत्म होने के बाद लेंगे शपथ
-
आर्थिक संकट में फंसे पाकिस्तान की भारत ने बढ़ाई टेंशन, सिंधु घाटी जल संधि को लेकर भेजा नोटिस
-
पाकिस्तान के होंगे चार टुकड़े, पंजाब प्रांत-सिंध और पीओके भारत में मिलेंगे: बाबा रामदेव
-
तबाह हो गई पाकिस्तानी करेंसी पौने 300 के पास पहुंचा, शहबाज के मंत्री ने जताई गृहयुद्ध की आशंका
-
पाकिस्तान में अज्ञात गैस मचा रही भीषण कहर, कराची में अब तक 16 लोगों की मौत, चीन का कनेक्शन
-
पाकिस्तान के पास बचे सिर्फ 3.7 अरब डॉलर, डिफॉल्ट होने की आई तारीख, जिन्ना के देश को कौन बचाएगा?
English summary
Pakistan Mosque guest PM shahbaz appeals to party workers said Donate blood to save injured
Story first published: Monday, January 30, 2023, 21:53 [IST]