ध्यान दें: जान लें हैकर्स की बुरी नजर से कैसे बचा सकते हैं अपने स्मार्टफोन को, वरना पड़ सकते हैं दिक्कत में

mobile hacker new 1664609877


Mobile Tips: आज के दौर में लगभग हर दूसरा व्यक्ति स्मार्टफोन का इस्तेमाल कर रहा है। भले ही पहले के समय में लोग नॉर्मन मोबाइल से कॉल और मैसेज कर पाते थे, लेकिन आज के स्मार्टफोन से लगभग हर एक काम आसानी से और बेहद कम समय में हो जाता है। ऑनलाइन बैंकिंग करनी हो, किसी को पैसे भेजने हों, कोई फिल्म देखनी हो, किसी से वीडियो कॉल करनी हो आदि सभी काम स्मार्टफोन से हो जाते हैं। लेकिन इस बात से भी इंकार नहीं किया जा सकता कि टेक्नोलॉजी के साथ ही साइबर अपराध काफी बड़े हैं। हैकर्स कोई न कोई तरकीब निकालकर लोगों के स्मार्टफोन तक हैक कर लेते हैं, जिसके बाद लोगों के बैंक खाते खाली कर देते हैं। इसलिए आपके लिए जरूरी है कि आप कुछ बातों का ध्यान रखकर अपने स्मार्टफोन को हैक होने से बचा सकते हैं। तो चलिए जानते हैं इन तरीकों के बारे में। आप अगली स्लाइड्स में इस बारे में जान सकते हैं…

हैकर्स से स्मार्टफोन को बचाने के लिए इन बातों का रखें ध्यान:-

नंबर 1

  • आपको इस बात का ध्यान रखना है कि मुफ्त के चक्कर में कभी भी पब्लिक वाई-फाई का इस्तेमाल न करें। ऐसा इसलिए क्योंकि हैकर्स की इन पर पैनी नजर रहती है, जिसके कारण यहां से आपका मोबाइल हैक होने की संभावना बढ़ जाती है।

नंबर 2

  • आपको ध्यान देना है कि किसी भी थर्ड पार्टी एप को अपने स्मार्टफोन में इंस्टॉल न करें। खासतौर पर बैंकिंग एप, लोन देने वाली एप या गेमिंग एप आदि। ये एप आपके पीठ पीछे से आपका डाटा चुराकर आपको चपत लगाने का काम कर सकती हैं।

नंबर 3

  • हर मोबाइल फोन और एप समय-समय पर आपको अपडेट करने के नोटिफिकेशन देते हैं, लेकिन कई लोग इन्हें अपडेट नहीं करते हैं। ऐसा बिल्कुन न करें, क्योंकि हैकर्स की बुरी नजरों से मोबाइल को बचाने का ये एक बेहतर विकल्प हो सकता है। मोबाइल में कोई बग होता है, तो ये अपडेट करने से दूर हो सकता है।

नंबर 4

  • कई लोग किसी अनजाने लिंक के जरिए एपीके एप को डाउनलोड कर लेते हैं, लेकिन ऐसा करना खतरनाक हो सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि ये एप आपके मोबाइल को हैक करने का काम करती हैं। इसलिए हमेशा प्ले स्टोर से ही एप डाउनलोड करें और वो भी रिव्यू पढ़कर और रेटिंग देखकर।





Source link