Oscars 2023: राम चरण और जूनियर एनटीआर ने खुद क्यों नहीं किया नाटु नाटु पर डांस? जानें वजह

oscars 2023 best original song category do you know why rrr actors ram charan and jr ntr backed out 1678868448


ऐप पर पढ़ें

फिल्म आरआरआर (RRR) के तेलुगु गीत ‘नाटु नाटु’ (Naatu Naatu) ने 95वें अकादमी पुरस्कार में सर्वश्रेष्ठ मूल (ओरिजनल) गीत की श्रेणी में ऑस्कर जीत कर इतिहास रच दिया है। इसके बाद से ही सिर्फ देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी इसकी खूब चर्चा हो रही है। ऑस्कर 2023  (Oscars) में ‘नाटु नाटु’ पर स्टेज परफॉर्मेंस भी देखने को मिला था, जिसे जूनियर एनटीआर (Jr NTR) और राम चरण (Ram Charan) नहीं बल्कि किसी अन्य डांसर्स ने परफॉर्म किया था। लेकिन क्या आप जानते हैं कि पहले ये डांस परफॉर्मेंस राम चरण और जूनियर एनटीआर ही देने वाले थे, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। इस रिपोर्ट में हम आपको इसकी वजह बताते हैं।

राम चरण और जूनियर एनटीआर ने क्यों परफॉर्म नहीं किया?

दरअसल फिल्म आरआरआर के प्रोड्यूसर राज कपूर ने ‘द अकेडमी’ से बातचीत में बताया कि किस वजह से राम चरण और जूनियर एनटीआर ने ऑस्कर इवेंट में स्टेज पर डांस नहीं किया? राज कपूर ने कहा,’राम चरण और जूनियर एनटीआर सबसे पहले साथ में बतौर लीड डांसर परफॉर्म करने वाले थे और साथ में लाइव सिंगिंग होती। लेकिन उन्होंने मंच पर लाइव प्रदर्शन करने में सहज महसूस नहीं किया। वहीं अपने बाकी वर्क कमिटमेंट्स के कारण राम चरण और जूनियर एनटीआर के पास रिहर्सल करने के लिए बहुत सीमित समय था और इसलिए वे परफॉर्म करने से पीछे हट गए। उन्होंने आगे कहा, “असली गाने के लिए दो महीने तक वर्कशॉप चली थी और 15 दिनों में शूट पूरा हुआ था।’

क्या बोले राम चरण और जूनियर एनटीआर

बता दें कि ‘नाटु नाटु’ के संगीतकार एम. एम. कीरावानी हैं और गीतकार चंद्रबोस ने इसके बोल लिखे हैं। वहीं काल भैरव और राहुल सिप्लीगुंज ने इस गाने को आवाज दी है। ‘नाटु नाटु’ का मतलब होता है ‘नाचना’। इस गाने को अभिनेता राम चरण और जूनियर एनटीआर पर ने अपने डांस से और भी स्पेशल बना दिया है। नाटु नाटु के ऑस्कर जीतने के बाद राम चरण ने सोशल मीडिया मंच ट्विटर पर लिखा, ‘यह पुरस्कार हर एक भारतीय अभिनेता, तकनीकी टीम के सदस्य, फिल्म देखने वाले हर एक शख्स का है। मैं दुनियाभर में बसे अपने प्रशंसकों का इस प्रेम व समर्थन के लिए शुक्रिया अदा करता हूं। यह हमारे देश की जीत है।’वहीं जूनियर एनटीआर ने कहा कि यह वैश्विक मंच पर भारतीय सिनेमा की शानदार यात्रा की महज शुरुआत है। अभिनेता ने मीडिया को जारी किए गए एक बयान में कहा, ‘मेरे पास अपनी खुशी जाहिर करने के लिए शब्द नहीं है। यह केवल ‘आरआरआर’ की जीत नहीं, एक देश के तौर पर भारत की जीत है। मेरा मानना है कि यह महज शुरुआत है। यह दिखाता है कि भारतीय सिनेमा कहां तक पहुंच सकता है।’

नाटु नाटु का तीसरा बड़ा अवॉर्ड…

गौरतलब है कि इस श्रेणी में गीत ‘नाटु नाटु’ ने फिल्म ‘टेल इट लाइक अ वुमन’ के गीत ‘अपलॉज’, ‘टॉप गन: मावेरिक’ के गीत ‘होल्ड माई हैंड’, ‘ब्लैक पैंथर: वाकांडा फॉरएवर’ के ‘लिफ्ट मी अप’ और ‘एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वन्स’ के ‘दिस इज़ ए लाइफ’ को मात दी। याद दिला दें कि नाटु नाटु की विदेशी धरती पर यह तीसरी जीत है, इससे पहले इसे गोल्डन ग्लोब और क्रिटिक्स च्वाइस अवार्ड में भी पुरस्कार मिल चुका है। गीत ‘नाटु नाटु’ के कोरियोग्राफर प्रेम रक्षित ने लॉस एंजिलिस से ‘पीटीआई-भाषा’ से बातचीत में कहा कि इस गीत का ऑस्कर जीतना ”भारत के लिए गर्व का पल है।”

 



Source link