Box Office: ‘पठान’ ने बॉक्स ऑफिस पर पूरे किए 50 दिन, साउथ-बॉलीवुड सबको पछाड़ कमाए इतने करोड़


ऐप पर पढ़ें

Box Office Report: बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान और अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘पठान’ को रिलीज हुए 50 दिन पूरे हो गए हैं। इसके बावजूद, फिल्म अब भी बॉक्स ऑफिस पर कमाई करती नजर आ रही है। फिल्म ने इन 50 दिनों में दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस से 1000 करोड़ से ज्यादा का कारोबार कर लिया है। इतना ही नहीं, इन सात हफ्तों में फिल्म ने हिंदी बॉक्स ऑफिस पर कमाई करने वाली सारी फिल्मों को पछाड़ दिया है। आइए जानते हैं कि आखिर इन सात हफ्तों में ‘पठान’ की कितनी कमाई की। 

बनाए कई रिकॉर्ड्स

शाहरुख खान की कमबैक फिल्म ‘पठान’ का क्रेज इस कदर लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा था कि फिल्म ने पहले ही हफ्ते में 100 या 200 नहीं बल्कि 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर डाला था। इसके बाद भी फिल्म की रफ्तार कम नहीं हुई। फिल्म ने 400 करोड़ और फिर 500 करोड़ के क्लब में अपनी जगह बनाई। साउथ की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘KGF 2’ और ‘बाहुबली 2’ के हिंदी डब्ड वर्जन के लाइफटाइम रिकॉर्ड को तोड़ा और सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गई।

इतना होगा ‘पठान’ का लाइफटाइम कलेक्शन

‘पठान’ के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो Sacnilk के मुताबिक, फिल्म ने अब तक 540.39 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। यूं तो फिल्म अब भी सिनेमाघरों में लोगों का मनोरंजन कर रही है। लेकिन, फिल्म के कलेक्शन की रफ्तार कम पड़ते जा रही है। ट्रेड एनालिस्ट का मानना है कि जब तक अजय देवगन की फिल्म ‘भोला’ रिलीज होगी तब तक शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ 545 करोड़ रुपये का लाइफटाइम कलेक्शन कर लेगी। बता दें, अजय देवगन की ये फिल्म 30 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। 

सात हफ्तों में ‘पठान’ ने कमाए इतने करोड़ रुपये

  • पहला हफ्ता- 364.15 करोड़ रुपये
  • दूसरा हफ्ता- 94.75 करोड़ रुपये
  • तीसरा हफ्ता- 46.95 करोड़ रुपये
  • चौथा हफ्ता- 14.33 करोड़ रुपये
  • पांचवां हफ्ता- 8.63 करोड़ रुपये
  • छठवां हफ्ता- 9.12 करोड़ रुपये
  • सातवां हफ्ता- 2.46 करोड़ रुपये (बुधवार तक का आंकड़ा)



Source link