विपक्ष विहीन नागालैंड: शरद पवार का ‘मास्टरस्ट्रोक’, NDPP-BJP सरकार को दिया समर्थन


एनसीपी ने नागालैंड में सरकार के समर्थन का ऐलान किया है। बुधवार को पार्टी ने आधिकारिक पत्र जारी कर दिया।

India

oi-Ashutosh Tiwari

9k=

Google Oneindia News
loading
Sharad Pawar

राष्ट्रवादी
कांग्रेस
पार्टी
(एनसीपी)
मुख्य
विपक्षी
दलों
में
से
एक
है,
जो
हर
कदम
पर
बीजेपी
की
आलोचना
करती
रहती
है,
लेकिन
अब
नागालैंड
में
एनसीपी
चीफ
शरद
पवार
ने
मास्टर
स्ट्रोक
चला
है।
वहां
पर
उन्होंने
एनडीपीपी-बीजेपी
सरकार
को
समर्थन
देने
का
ऐलान
कर
दिया।
ऐसे
में
देखा
जाए
तो
राज्य
में
अब
विपक्ष
पूरी
तरह
से
खत्म
होता
नजर

रहा।

दरअसल
दो
मार्च
को
नागालैंड
विधानसभा
चुनाव
के
परिणाम
आए
थे।
वहां
पर
कुल
60
सीटें
हैं,
जिसमें
से
बहुमत
के
लिए
31
सीटें
चाहिए।
इस
बार
एनडीपीपी
के
खाते
में
25
सीटें
गईं,
जबकि
12
सीटें
बीजेपी
के
पास
हैं।
इस
तरह
बीजेपी-एनडीपीपी
गठबंधन
ने
सरकार
का
गठन
किया
और
मंगलवार
को
नेफ्यू
रियो
ने
पांचवीं
बार
मुख्यमंत्री
पद
की
शपथ
ली।
इस
कार्यक्रम
में
प्रधानमंत्री
नरेंद्र
मोदी
भी
मौजूद
थे।

वहीं
एनसीपी
ने
वहां
पर
7
सीटें
जीती
थीं,
ऐसे
में
उसके
पास
विपक्ष
के
नेता
पद
का
दावा
करने
की
संख्या
थी,
लेकिन
पिछले
हफ्ते
पार्टी
के
पूर्वोत्तर
प्रभारी
नरेंद्र
वर्मा
ने
नागालैंड
का
दौरा
किया।
उनको
पार्टी
के
विधायकों
ने
बताया
कि
वो
सरकार
में
शामिल
होना
चाहते
हैं।
इसके
बाद
बुधवार
को
एनसीपी
ने
आधिकारिक
पत्र
जारी
कर
सरकार
के
समर्थन
का
ऐलान
कर
दिया।

मामले
में
नरेंद्र
वर्मा
ने
कहा
कि
नागालैंड
के
नवनिर्वाचित
विधायकों
और
एनसीपी
की
स्थानीय
इकाई
की
राय
थी
कि
हमें
सरकार
का
हिस्सा
होना
चाहिए,
जिसका
नेतृत्व
एन.
रियो
कर
रहे
हैं।
सीएम
रियो
के
हमारी
पार्टी
के
साथ
अच्छे
संबंध
हैं।
एनसीपी
चीफ
के
सामने
ये
प्रस्ताव
रखा
गया
था,
उन्होंने
अंतिम
फैसला
स्थानीय
इकाई
के
ऊपर
छोड़
दिया
था।
सभी
से
विचार
विमर्श
के
बाद
पार्टी
ने
ये
फैसला
लिया
है।

Nagaland CM Neiphiu Rio Profile: कौन हैं नेफ्यू रियो, जो बने 5वीं बार नागालैंड के मुख्यमंत्री? Nagaland
CM
Neiphiu
Rio
Profile:
कौन
हैं
नेफ्यू
रियो,
जो
बने
5वीं
बार
नागालैंड
के
मुख्यमंत्री?


इन
दलों
ने
दे
रखा
है
समर्थन

वहीं
एनपीपी
ने
पांच,
लोजपा
(रामविलास),
नागा
पीपुल्स
फ्रंट
(एनपीएफ)
और
आरपीआई
(अठावले)
ने
दो-दो,
जद
(यू)
ने
एक
और
निर्दलीय
ने
चार
सीटें
जीती
हैं।
इसमें
से
ज्यादातर
ने
सरकार
का
समर्थन
कर
दिया
है।
ऐसे
में
नागालैंड
अब
विपक्ष
विहीन
नजर

रहा।

  • loading
    North East Elections: दस साल पहले तीन राज्यों में मात्र एक सीट पाने वाली बीजेपी अब सत्ता में, जानें वजह
  • loading
    BJP in North East: राजनीतिक लाभ से ज्यादा स्वीकार्यता का संतोष
  • loading
    त्रिपुरा, नागालैंड व मेघालय के चुनाव नतीजे: भाजपा-कांग्रेस के अलावा क्षेत्रीय दलों को क्‍या मिला?
  • loading
    Nagaland: ‘बीजेपी हाईकमान के संपर्क में, आज होगी विधायक दल की बैठक’, जीत पर बोले CM के सलाहकार
  • loading
    NE Election Results: पूर्वोतर में कांग्रेस को नहीं मिला राहुल की यात्रा का फायदा
  • loading
    PM Modi BJP Headquarter पहुंचे, पूर्वोत्तर के चुनावों में BJP की जीत का जश्न, जानिए क्या बोले प्रधानमंत्री
  • loading
    कितनी संपत्ति की मालकिन हैं नागालैंड में इतिहास रचने वाली दोनों महिला विधायक?
  • loading
    Election Results 2023: चुनाव नतीजों पर PM मोदी का ट्वीट, बोले-यह प्रगति और स्थिरता के लिए जनादेश
  • loading
    चुनाव नतीजों पर बोले कांग्रेस नेता जयराम रमेश- नतीजे को स्वीकार करते हैं, हमें संगठन को मजबूत करना है
  • loading
    Nagaland result 2023: कौन हैं Hekani Jakhalu? राज्य की पहली महिला MLA के बारे में जानिए
  • loading
    Nagaland election result 2023: नागालैंड में जो कभी नहीं हुआ, वह इन दोनों महिलाओं ने कर दिखाया
  • loading
    Nagaland Result:नागालैंड की पहली महिला MLA बनीं हेकानी जखालू, 60 साल का पलट दिया इतिहास

English summary

Nagaland Sharad Pawar NCP announces support to NDPP-BJP government



Source link