मात्र 25-50 पैसे वाले सिक्के बनाएगें अमीर, बस करना होगा ये छोटा सा काम, जनिए – Times Bull

Old Coins Sale


नई दिल्ली: आज के इस मौजूदा समय हम जरुर डिजीटल तरीके से पैसे का लेनदेन कर रहे हैं, लेकिन एक समय था जब अठन्नी से लेकर चवन्नी तक पैसे चलन में थे। जिसमें इनमें ऐसी खासियत होती थी जो किसी खास इतिहास, लकी नंबर, किसी इमारत की तस्वीर होती थी। हालांकि आज के समय मे इनकी कोई वैल्यू नहीं है। लेकिन कई बार लोगों को पता नहीं होता है कि इन पहले के करेंन्सी के कमाई की जा सकती है।

ये भी पढ़ें- Samsung ला रहा पानी में दौड़ने वाला 5G फोन, तगड़ी बैटरी देख ग्राहकों की बढ़ी धड़कने

दरअसल आप को बता दें किदुनियाभर में सिक्कों को जमा करने के कुछ शौकीन लोग हैं, जो पुराने और बंद हो चुके सिक्कों को खरीदने के लिए लाखों रुपये खर्च करते हैं। यहां से लोग लाखों रुपए की कमाई कर रहे हैं। यहां पर बताए गए प्रोसेस से आप भी 10-20 और 25-50 पैसे के सिक्के से कमाई कर सकते हैं।

इस समय है रेयर करेंसी की ज्यादा डिमांड

मौजूदा समय में आप को ऐसे कई पोर्टल मिल जाएगें, जिससे यहां पर रेयर करेंसी की भारी मांग है, जो यहां पर कई तरह के सिक्के और नोट को लिस्ट किया जाता है। इसके बाद में ऑनलाइन तरीके से इनकी बोलियां लगाई जाती हैं। वही पुराने सिक्कों के भाव चढ़ जाते हैं और जिन लोगों के पास दुर्लभ सिक्के होते हैं, वो उन्हें सेलकर लाखों रुपये कमा लेते हैं।

 अठन्नी-चवन्नी से ऐसे पाए लाखों

सिक्कों के कुछ खास शौकीन  अठन्नी-चवन्नी के पुराने सिक्कों के लिए एक लाख रुपये तक देने को तैयार हैं। हालांकि शर्त ये हैं कि यहां पर इनमें कोई ऐसी खासियत होनी चाहिए जो दुर्लभ हो या फिर लकी हो। जिससे खरीदार खुद ही आप से संपर्क करेगें। सिर्फ आप को यहां पर बताई गई वेबसाइट पर लिस्ट करना होगा।

ये भी पढ़ें- E Shram योजना का ऐसे मिलेगा फायदा, तुरंत जानें डिटेल

कैसे बेचें पुराने नोट और सिक्के?

  • दुर्लभ नोट और सिक्कों के लिए सबसे पहले OLX या ebay पर जाएं।
  • आप यहां ‘विक्रेता’ के रूप में रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
  • इसके बाद में जिस दुर्लभ नोट और सिक्कों को सेल करना चाहते हैं तो इसकी तस्वीर लें और इसे वेबसाइट पर लिस्ट करें।
  • यहां पर ये पोर्टल आप का विज्ञापन उन लोगों को दिखाएगा जो इस प्लेटफॉर्म का उपयोग करते हैं।
  • जो लोग इस ऐतिहासिक नोट को खरीदना चाहते हैं, वे अब आपसे संपर्क करेंगे।
  • इसके बाद, आप अपनी दुर्लभ करेन्सी को उंची  कीमत पर बेच सकते हैं।



Source link