धांसू लुक और डिजाइन में आ रहा OnePlus 11, फोन की खूबियां देखते ही दिल हो जाएगा बाग-बाग! – Times Bull


नई दिल्ली: OnePlus 11R Smartphone: भारतीय मार्केट के स्मार्टफोन सेगमेंट में वनप्लस, ओप्पो, रेडमी, वीवो और सैमसंग से लेकर ऐसी कई कंपनी है, जो एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन को लांच करती हैं। जिसमें से वनप्लस एक ऐसी कंपनी है जो अपने फोन में कैमरा क्वालिटी, बैटरी पैक और प्रोसेसर जैसे स्पेसिफिकेशन के लिए जानी जाती है। कंपनी के स्मार्टफोन की कीमत खास रहती है। वनप्लस के स्मार्टफोन को जो यूज करता है किसी और कंपनी के फोन खरीदने की चाहत नहीं रखता है। सिर्फ वनप्लस के ही स्मार्टफोन खरीदने की चाहत रखता है। ऐसे में अगर आप भी इस तरह वनप्लस फोन के साथ अनुभव रखते हैं तो यहां पर जान सकते हैं, आने वाला ऐसा धांसू फोन जो मार्केट में आने से पहले ही गदर मचाए हुए है।

ये भी पढ़ें-दिलों-दिमाग में छाने आया 200MP और 7500mAh की दमदार बैटरी वाला Samsung फोन, पढ़ें सभी खूबियां

दरअसल यहां पर बात हो रही है, वनप्लस के वनप्लस 11 आर (OnePlus 11R) स्मार्टफोन की, जो गजब के खासियत में धमाल कर रहा है। जिधर देखों को हर कोई वनप्लस 11 आर (OnePlus 11R) स्मार्टफोन को खरीदने का प्लान कर रहे हैं। जिससे आप भी इसे खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यहां पर जान सकते हैं वनप्लस 11 आर (OnePlus 11R) स्मार्टफोन में मिलने वाली सभी डिटेल्स की जानकारी।

वनप्लस 11 आर (OnePlus 11R) स्मार्टफोन में ये गजब की खासियतें

सबसे पहले वनप्लस 11 आर (OnePlus 11R) में मिलने वाली डिस्प्ले की बात करें तो  वनप्लस 11आर स्पेक्स 1080 x 2412 पिक्सल के रिज़ॉल्यूशन के साथ 6.7 इंच का AMOLED डिस्प्ले मिल रहा है, यूजर को गेमिगं विडियो देखने जैसे काम में खास अनुभव प्रदान करता है।

वही वनप्लस 11 आर (OnePlus 11R) ग्राहकों अच्छी प्रोसेसिंग फील कराए इसके लिए इसमें वनप्लस फ्लैगशिप क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 एसओसी प्रोसेसर दिया है। जो एंड्रॉइड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम  पर चलता है।

वनप्लस 11 आर (OnePlus 11R) कैमरों की बात करें तो इसमें 50-मेगापिक्सल का मुख्य सेंसर, 48-मेगापिक्सल का सेकेंडरी अल्ट्रावाइड सेंसर और 32-मेगापिक्सल का टेरिट्री टेलीफोटो सेंसर मिलता है। फोन के पंच-होल के अंदर सेल्फी के लिए फ्रंट में 16-मेगापिक्सल का कैमरा से लैस है।

वनप्लस 11 आर (OnePlus 11R) में ये हैं अन्य खासियतें

वनप्लस 11 आर (OnePlus 11R) को 128GB/ 8GB RAM, 256GB/ 8GB RAM, 256GB/ 12GB RAM, और 256GB/ 16GB RAM में सेल किया जाना है। ये फोनफोन ब्लैक और ग्रीन कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा। वही बैटरी के मामले में 5000mAh की बैटरी पैक मिलने वाला है, जो फास्ट चार्जिंग को स्पोर्ट करता है।

वनप्लस 11 आर (OnePlus 11R) कीमत और लॉन्चिंग 

वनप्लस 11 आर (OnePlus 11R) के के आधिकारिक नाम की पुष्टि नहीं हुई है। सामने आई एक इमेज से पता चलता है कि आने वाला कंपना का फ्लैगशिप फोन में साइलेंट और वाइब्रेट मोड पर रखने के लिए कंपनी का सिग्नेचर अलर्ट स्लाइडर होगा।

ये भी पढ़ें- दिलों और दिमाग में छाने आया Vivo का सस्ता 5G स्मार्टफोन, कैमरा और जबरदस्त फीचर्स देख तुंरत करेगा खरीदने का मन

वही वनप्लस 11 की कीमत 55,000 रुपये से 65,000 रुपये के बीच होने वाली है। और कंपनी इसका और एक मॉडल OnePlus 10T को बाजार में सेल के लाएगी जिसकी कीमत लगभग 48,000 रुपये से 52,000 रुपये के बीच हो सकती है। वही लॉन्चिंग को लेकर बताया जा रहा है कि कंपनी इसे साल 2023 के पहली तीमाही में लॉन्च करने वाली है। हालांकि कंपनी ने आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा है।



Source link