उधर स्मृति को मिले 3.4 करोड़, इधर आ गई मीम्स की बाढ़! क्यों जमकर ट्रोल हो रहे हैं बाबर आजम?

babar smriti 1676350612


Babar Azam Trolled- India TV Hindi

Image Source : TWITTER
Babar Azam Trolled

WPL Auction: भारतीय महिला टीम की उपकप्तान स्मृति मंधाना पर महिला आईपीएल ऑक्शन की सबसी पहली बोली लगाई गई। मंधाना का बेस प्राइज 50 लाख रुपये था। लेकिन अंत में आरसीबी की टीम ने मंधाना पर 3.4 करोड़ की बड़ी बोली लगाई। मंधाना के लिए आरसीबी और मुंबई इंडियंस की टीम ने जमकर बोलियां लगाईं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि अब ये स्टार भारतीय खिलाड़ी WPL से उतना पैसा कमाने वाली है जितना बाबर आजम पाकिस्तानी सुपर लीग से नहीं कमा पाते। ऐसे में बाबर को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया गया।

बाबर आजम क्यों हो रहे हैं ट्रोल?

दरअसल मंधाना को आरसीबी की टीम ने ऑक्शन में 3.4 करोड़ की मोटी रकम में खरीदा। और ये रकम बाबर आजम की पीएसएल सैलरी से काफी ज्यादा है। बता दें कि बाबर पीएसएल का आगामी सीजन पेशावर जाल्मी के लिए खेलेंगे। रिपोर्ट्स के अनुसार, उन्हें 3 करोड़ 60 लाख पाकिस्तानी रुपये में करांची से ट्रेड किया गया। यानी कि उनकी सैलरी 1.23 करोड़ भारतीय रुपये होने वाली है। ऐसे में ये रकम मंधाना की सैलरी से तो काफी कम है।

सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़

हरमन पर मुंबई ने लगाई बोली

वहीं भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर पर बाजी मुंबई इंडियंस ने मारी। मुंबई इंडियंस ने हरमन को 1.80 करोड़ रुपए में खरीदा। हरमन के लिए भी दिल्ली, आरसीबी ने बोलियां लगाई लेकिन अंत में बाजी मुंबई की टीम ने मार ली। वहीं एलिस पैरी के ऊपर भी बोली में बाजी आरसीबी की टीम ने मारी। पैरी को आरसीबी ने 1.70 करोड़ रुपये में खरीदा। इंग्लैंड की ऑलराउंडर सोफी एक्लेस्टोन को यूपी वॉरियर्स ने 1.8 करोड़ रुपये में खरीदा। वहीं दिग्गज ऑलराउंडर एशले गार्डनर को गुजरात जायंट्स ने 3.20 करोड़ रुपये में खरीदा। वहीं वेस्टइंडीज की हैली मैथ्यूज को पहली बोली में किसी भी टीम ने नहीं खरीदा है। उनका बेस प्राइज 40 लाख रुपए था।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन





Source link